
पड़ोसी ने बालक को ही बना डाला अपनी हवस का शिकार
फर्रुखाबाद : उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में एक ऐसा मामला सामने आया जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। मामला कुकर्म का है। और पीड़ित हैं मासूम बालक, दुकान के लिए पानी लेने गए बालक को उसके ही पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने अपनी हवस का शिकार बना डाला। जब बालक ने अपने
फर्रुखाबाद : उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में एक ऐसा मामला सामने आया जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। मामला कुकर्म का है। और पीड़ित हैं मासूम बालक, दुकान के लिए पानी लेने गए बालक को उसके ही पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने अपनी हवस का शिकार बना डाला। जब बालक ने अपने साथ हुई कुकर्म की घटना को अपने घर वालों को बताया तो घर वालों ने युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दर्ज करा दी। पुलिस ने मासूम को मेडिकल के लिए सीएचसी कमालगंज भेजा है।
आपको बता दें यह मामला फर्रुखाबाद जनपद के जहानगंज थाना क्षेत्र के पतौजा गांव गांव का मामला है।
फिलहाल मामला दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि पीड़ित बालक महज 12 वर्ष का है। खबर लिखे जाने तक आरोपी की गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं थी।