
प्रधानपति की गोली मारकर हत्या
आजमगढ़ :- जनपद आजमगढ़ में हौसला बुलंद बदमाशों ने कल देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने प्रधानपति की गोलियों से भून डाला। उन्हें परिजनों ने आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, वहां से वाराणसी के लिए निकले लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई। बदमाशों ने गांव के बाहर ही सुनियोजित तरीके से वारदात
आजमगढ़ :- जनपद आजमगढ़ में हौसला बुलंद बदमाशों ने कल देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने प्रधानपति की गोलियों से भून डाला। उन्हें परिजनों ने आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, वहां से वाराणसी के लिए निकले लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई। बदमाशों ने गांव के बाहर ही सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया। गोली मारे जाने की घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त हो गया। सूचना के बाद मौके पर कई थानों की पुलिस व आला अधिकारी भी पहुंचे और जांच में जुटी।
आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के अमौड़ा गांव निवासी मनीष राय ( 35 वर्षीय ) की पत्नी अर्चना राय गांव की प्रधान हैं। बताया गया कि मनीष रात में करीब आठ बजे गांव के मुख्य रोड पर स्थित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के निकट पुलिसकर्मी से बात की। वे सिपाहियों के जाने के बाद अंडा की दुकान पर बैठकर अंडा खाने लगे। उसी दौरान बाइक से सशस्त्र बदमाश अचानक धमक पड़े। मनीष कुछ समझ पाते कि उससे पूर्व ही बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से लहूलुहान मनीष गिर पड़े। बदमाशों के भागने के बाद उन्हें ग्रामीणों की मदद से निकट के एक अस्पताल ले जाया गया। डाक्टर ने उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बताया गया कि मनीष के चाचा उमाशंकर राय की भी डेढ़ वर्ष पूर्व गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, उस केस में मनीष मुख्य पैरवीकार थे। और प्रधानी के चुनाव को भी लेकर उनकी रंजिश चल रही थी। घटना के बाद कई थानों की फोर्स समेत अधिकारी मौके पर पहुंचे।
वही इस मामले में पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर 9 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है जिसमे से 2 लोग जेल में है अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है।