
उड़ीसा से आज़मगढ़ में गांजा सप्लाई करने वाले 5 तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आजमगढ़ :- जनपद आजमगढ़ की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी, जहां शहर कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में 50 किलो गाजा के साथ 5 तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा उड़ीसा से भारी मात्रा में गाजा लाकर जिले में व अन्य जिलों में खपाने का कार्य
आजमगढ़ :- जनपद आजमगढ़ की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी, जहां शहर कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में 50 किलो गाजा के साथ 5 तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा उड़ीसा से भारी मात्रा में गाजा लाकर जिले में व अन्य जिलों में खपाने का कार्य किया जाता था। बरामद माल की कीमत 10 लाख आंकी गई है।
जनपद आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर बताया कि मुखबिर से मिली इस सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त रुप से बैठोली पुल के पास से पांच तस्करों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। तलाशी पर इनके पास से 50 किलो गाजा बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के पास से तमंचा, कारतूस, होंडा सिटी कार व पल्सर बाइक भी बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुछ दुकाने हैं जहां भांग का लाइसेंस लेकर गांजा की सप्लाई कर रहे हैं, उन पर भी निगहबानी कर कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तार अभियुक्तों को पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेंजा गया।
रिपोर्ट : शैलेंद्र शर्मा