
पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों को नींद नही आ रही प्रत्याशियों में होल्डिंग बैनर लगाने की होड़ लगी है
रूपईडीहा बहराइच :- ब्लॉक नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत रूपईडीहा में पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो रही हैं । दिसंबर में खत्म हुए पंचायत सदस्यों के कार्यकाल के बाद जल्द ही चुनाव कराए जाने की तैयारी है. इसके लिए जल्द ही आरक्षण का फार्मूला भी तय कर लिया जाएगा, चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों ने कयास
रूपईडीहा बहराइच :- ब्लॉक नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत रूपईडीहा में पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो रही हैं । दिसंबर में खत्म हुए पंचायत सदस्यों के कार्यकाल के बाद जल्द ही चुनाव कराए जाने की तैयारी है. इसके लिए जल्द ही आरक्षण का फार्मूला भी तय कर लिया जाएगा, चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों ने कयास लगाना शुरू कर दिया है कि उनके क्षेत्र में आरक्षण होगा या सामान्य सीट लेकिन प्रत्याशियों ने अभी से ही होल्डिंग बैनर क्षेत्र में टांगना शुरू कर दिया ।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के कार्यकाल से संबंधित ग्राम प्रधानों का कार्यकाल दिसंबर में,क्षेत्र पंचायत सदस्य का कार्यकाल जनवरी में और जिला पंचायत सदस्य का कार्यकाल मार्च में खत्म हो रहा है. कार्यकाल खत्म होने के बाद प्रशासनिक अधिकारी कार्यभार संभालेंगे ।
गौरतलब है कि चुनाव अब तक खत्म हो जाने चाहिए थे. लेकिन कोविड-19 संक्रमण के चलते इसमें देरी हो रही है लेकिन लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया है कि अप्रैल तक चुनाव हो जाएगा ।
इस बार भी चुनाव मतपत्र के सहारे किए जाएंगे ।
इस बार एक वोटर को एक साथ चार मतपत्र मिलेंगे. क्योंकि ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य का चुनाव एक साथ कराया जाएगा.
गौरतलब है कि पिछले बार ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य का चुनाव एक साथ और क्षेत्र पंचायत सदस्य- जिला पंचायत सदस्य के चुनाव अलग-अलग हुए थे. हालांकि, इस बार सभी पदों के लिए एक बार में चुनाव कराने की तैयारी है।
रिपोर्ट रईस