
रेलवे के सेवा निवृत कर्मचारी की इलाज के अभाव मे मौत
मानिकपुर(चित्रकूट):- रेलवे के सेवा निवृत कर्मचारी महिपाल यादव की इलाज के अभाव मे मौत , स्वास्थ्य केन्द्र मे डाक्टर न होने पर परिवार जनो ने किया हगामा , वही डाक्टरो ने बताया मरीज की रास्ते मे ही मौत हो गई थी । मानिकपुर तहसील के दराई गावं के महिपाल यादव उम्र 70 वर्ष रविवार को
मानिकपुर(चित्रकूट):- रेलवे के सेवा निवृत कर्मचारी महिपाल यादव की इलाज के अभाव मे मौत , स्वास्थ्य केन्द्र मे डाक्टर न होने पर परिवार जनो ने किया हगामा , वही डाक्टरो ने बताया मरीज की रास्ते मे ही मौत हो गई थी । मानिकपुर तहसील के दराई गावं के महिपाल यादव उम्र 70 वर्ष रविवार को घर मे दोपहर एक बजे के लगभग खाना खाने के बाद धूप ले रहा था तभी अचानक सीने मे दर्द हुआ गभीरअवस्था मे सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र मे लाया गया उपचार के अभाव मे मौत हो गई । मृतक के परिवार जनो का अरोप लगाया कि आधा घन्टे तक इलाज के लिए कोई डाक्टर नही आये जिसके कारण मौत हो गई । वही अधीक्षक डा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि ड्यूटी मे डा संदीप पाल थे अस्पताल मे जब महिपाल यादव को मृत अवस्था मे लाया गया रास्ते मे ही मौत हो गई थी ।
रिपोर्ट :-: शेषमणि गुप्ता