
एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी कई चिकित्सकीय सुविधाएं : डा.सुभाष
आज़मगढ़(उत्तर प्रदेश) :- आजमगढ़ ज़िले में बहुप्रतीक्षित ग्लोबल हाॅस्पीटल का आज उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह की शुरूआत चिकित्सक सुभाष सिंह के पिता श्रीकृष्ण सिंह उर्फ बच्चा बाबू द्वारा फीता काट कर किया गया। इस मौके पर जनपद के तमाम चिकित्सक व गणमान्य उपस्थित रहे। आजमगढ़ जिले के सिधारी क्षेत्र के बिठौली बाईपास के पास
आज़मगढ़(उत्तर प्रदेश) :- आजमगढ़ ज़िले में बहुप्रतीक्षित ग्लोबल हाॅस्पीटल का आज उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह की शुरूआत चिकित्सक सुभाष सिंह के पिता श्रीकृष्ण सिंह उर्फ बच्चा बाबू द्वारा फीता काट कर किया गया। इस मौके पर जनपद के तमाम चिकित्सक व गणमान्य उपस्थित रहे।
आजमगढ़ जिले के सिधारी क्षेत्र के बिठौली बाईपास के पास ग्लोबल हॉस्पिटल का उद्घाटन आज किया गया उद्घाटन के मौके पर जनपद के तमाम चिकित्सक व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस दौरान प्लास्टिक सर्जन डा.सुभाष सिंह ने बताया कि अब गंभीर रोगों के इलाज के साथ ही तमाम चिकित्सकीय सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि आधुनिक अस्पताल में प्लास्टिक सर्जरी के साथ ही स्त्री रोग विशेषज्ञ डा.शिप्रा सिंह, जनरल फिजीशियन डा.निखिल चतुर्वेदी, जनरल सर्जन डा.संजय गौड़, बाल रोग विशेषज्ञ डा.एन शर्मा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा.ए सिंह, ईएनटी सर्जन डा.एनआर सिंह, यूरो सर्जन डा.आशीष वर्मा, दंत रोग चिकित्सक डा.सोमनाथ यादव, नेत्र रोग चिकित्सक डा.आरके सेठ के साथ ही न्यूरो सर्जन डा.धीरज पाटिल की सेवाएं जनता को अनवरत मिलती रहेगी। डा.सिंह ने बताया कि रोगियों कीसुविधाओं के लिए अस्पताल में आईसीयू, एनआईसीयू वार्ड, बर्न आईसीयू, डायलिसिस यूनिट एवं वेंटीलेटर आदि की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।
रिपोर्ट : शैलेन्द्र शर्मा