दामाद ने सास ससुर को उतारा मौत के घाट

दामाद ने सास ससुर को उतारा मौत के घाट

बिजनौर : उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। मामला बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र के चक महमूद सानी का है। जहां एक सिरफिरे दामाद ने ससुराल आकर अपने सास-ससुर को चाकू से मौत के घाट उतार दिया। जबकि वहीं पर रह रहे सडबाई को

बिजनौर : उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। मामला बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र के चक महमूद सानी का है। जहां एक सिरफिरे दामाद ने ससुराल आकर अपने सास-ससुर को चाकू से मौत के घाट उतार दिया। जबकि वहीं पर रह रहे सडबाई को भी हमला कर घायल कर दिया।घटना की जानकारी जैसे ही संबंधित थाने में हुई तो घटनास्थल पर आनन-फानन में जनपद के प्रशासनिक आला अधिकारी पहुंचे और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।और घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसका इलाज चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि दामाद ने किसी पारिवारिक कलह के चलते यह कदम उठाया है। फिलहाल आरोपी की पत्नी ने पुलिस को आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। आपको बता दें कि रिजवान अपने ससुराल आया हुआ था। जोकि मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। किसी बात को लेकर उसकी ससुराल पक्ष से बहस हो गई। और रिजवान ने चाकू से अपने सास-ससुर को मौत के घाट उतार दिया और वहीं पर रह रहे सडबाई को भी घायल कर दिया।
वहीं पुलिस का कहना है कि मामले को दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। और व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है।वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन कर दिया गया है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।

Recent News

Follow Us