
कलम कारो का किया गया सम्मानित
चित्रकूट :- कोरोना काल के दौरान समाज के प्रहरी व समाज कार्यो मे रुचि लेने वाले कलम कारो का एक सम्मान कार्यक्रम के तहत सम्मनित किया दिया गया । मानिकपुर क्षेत्र के पं राजधर मिश्रा के आवास में नक्षत्र वाटिका मे बुधवार को समाज के प्रति काम कर रहे कलम कारो व ब्राह्मणों का सम्मान
चित्रकूट :- कोरोना काल के दौरान समाज के प्रहरी व समाज कार्यो मे रुचि लेने वाले कलम कारो का एक सम्मान कार्यक्रम के तहत सम्मनित किया दिया गया । मानिकपुर क्षेत्र के पं राजधर मिश्रा के आवास में नक्षत्र वाटिका मे बुधवार को समाज के प्रति काम कर रहे कलम कारो व ब्राह्मणों का सम्मान किया गया । पंडित राजधर मिश्र, समाज सेवी कमलेश कुमार मिश्रा व विनोद कुमार मिश्र ने जिले सहित पाठा क्षेत्र के कलमकारो को सम्मान किया गया । इस मौके पर डा रेणुका कुमार शुक्ल,पंडित बनस्पत्ति महराज, मुन्नालाल गुप्ता , वरिष्ठ पत्रकार आलोक कुमार दुवेदी,विवेक कुमार अग्रवाल, रामपाल त्रिपाठी , राजकिशोर गुप्ता , रमेश चन्द्र शुक्ला एड , केशव शिवहरे , अशोक द्विवेदी , रतन पटेल , सुधीर अग्रवाल, राजेश्वर सिंह,शंकर यादव,ओंकार सिंह, आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट : शेषमणि गुप्ता