बसपा सुप्रीमो के जन्मदिन पर मृत्युंजय मौर्य ने थामा बसपा का दामन

बसपा सुप्रीमो के जन्मदिन पर मृत्युंजय मौर्य ने थामा बसपा का दामन

आजमगढ़। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पिछड़ा वर्ग के प्रदेश महासचिव रहे मृत्युंजय मौर्य ने शुक्रवार को बसपा प्रमुख के जन्मदिन के मौके पर नरौली स्थित कार्यक्रम स्थल पर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचकर बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया। इस मौके पर जोनल कोआर्डिनेटर आजमगढ़ मंडल प्रभारी हरिश्चंद्र गौतम व जिलाध्यक्ष अरविन्द्र गौतम

आजमगढ़। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पिछड़ा वर्ग के प्रदेश महासचिव रहे मृत्युंजय मौर्य ने शुक्रवार को बसपा प्रमुख के जन्मदिन के मौके पर नरौली स्थित कार्यक्रम स्थल पर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचकर बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया। इस मौके पर जोनल कोआर्डिनेटर आजमगढ़ मंडल प्रभारी हरिश्चंद्र गौतम व जिलाध्यक्ष अरविन्द्र गौतम ने कहा कि मौर्य के बसपा में आने से पार्टी मजबूत हुई है। ऐसे सभी जनहित लोगों का पार्टी में स्वागत है।

मंडल प्रभारी द्वारा सदस्यता दिलाये जाने के बाद मृत्युंजय मौर्य ने कहा कि सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के नीतियों पर चलने वाली बसपा में ही सभी का सम्मान है। बसपा प्रमुख ने ही दबे, कुचले, असहाय, मुस्लिमों को सम्मान दिलाने का काम किया है। अपने इसी उद्देश्य को साकार करने के लिए वे बसपा की सदस्यता ग्रहण किये है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में दलितों और पिछड़ों के हितों की बातें केवल बयानों में दी जाती है जबकि कांग्रेस उनके उत्थान के बजाय उन्हें केवल वोट बैंक के लिए इस्तेमाल करती है। वही बसपा प्रमुख मायवती ने दबे, कुचले, असहाय, मुस्लिमों के चतुर्दिक उत्थान करने के लिए जीवन पर्यत काम किया है। मौर्य के साथ सैकड़ों लोगों ने बसपा का दामन थामा है। मृत्युंजय मौर्य ने आरोप लगाय कि वर्तमान में कांग्रेस की नीतियां दलितों, पिछड़ों के हित में न होकर एक वर्ग विशेष के उत्थान के लिए काम कर रही है जिसके कारण उन्होंने कांग्रेस से त्याग पत्र दे दिया था। वहीं बसपा का दामन थामने के बाद मौर्य ने आजीवन, दलितों, पिछछों, वंचितों के हित और उत्थान के लिए काम करने का अपना संकल्प दोहराया है।

रिपोर्ट :- शैलेंद्र शर्मा

Recent News

Follow Us