डाकघर में महीनों से खराब आधार कार्ड पंजीकरण मशीन

डाकघर में महीनों से खराब आधार कार्ड पंजीकरण मशीन

रूपईडीहा(बहराइच) । डाकखाने में आधार कार्ड बनवाने पहुंच रहे लोगों को तारीख पर तारीख मिल रही है। हालत यह है कि दूर-दराज के इलाकों से पहुंचने वाले लोगों को महीनों से दौड़ाया जा रहा है। आधार कार्ड बनाने के लिए सरकार ने डाकखाने और बैंक में काउंटर लगाने का निर्णय लिया है। इससे पहले जनवाणी

रूपईडीहा(बहराइच) । डाकखाने में आधार कार्ड बनवाने पहुंच रहे लोगों को तारीख पर तारीख मिल रही है। हालत यह है कि दूर-दराज के इलाकों से पहुंचने वाले लोगों को महीनों से दौड़ाया जा रहा है।
आधार कार्ड बनाने के लिए सरकार ने डाकखाने और बैंक में काउंटर लगाने का निर्णय लिया है। इससे पहले जनवाणी केंद्रों पर ही आधार कार्ड बन रहे थे। लोगो ने डाकखाने में आधार कार्ड बनाने के दौरान बिना पैसों के आधार कार्ड नहीं बनाने जाने का आरोप लगाया ।

बैंक में कई महीने से आधार कार्ड का काउंटर बंद है । डाकखाने का आधार कार्ड काउंटर खुला होने के कारण लोग आधार कार्ड बनवाने के लिए डाकखाने पहुंचते हैं लेकिन नेटवर्क व आधार कार्ड की वेबसाइट में गड़बड़ी बता कर लोगों को आगे की तारीख दी जाने लगी है। इस संबंध में जब पोस्ट मास्टर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सर्वर डाउन व वेबसाइट में गड़बड़ी की लिखित शिकायत उच्च अधिकारियों कर कर दी गई है । यह कहकर वह हमेशा अपना पल्ला झाड़ लेते हैं ।

रिपोर्ट : रईस

Also Read मध्य प्रदेश :: गुलाबी ठंड में प्रदेश की सियासत गर्म

Recent News

Follow Us