
देखिए : चार पहिया वाहन बंद होने की वजह से रिक्शे से आया दुल्हा
रूपईडीहा(बहराइच) । जीवन में शादी एक ऐसा अनोखा अहसास है जो सभी की जिंदगी में एक बार जरूर आता है । शादी का सपना संजोए एक दूल्हा भारत नेपाल बॉर्डर सील की वजह से सादगी के साथ रिक्शे से ही शादी के लिए निकल पड़ा । आपको बताते चलें कि कोरोना महामारी के कारण मार्च
रूपईडीहा(बहराइच) । जीवन में शादी एक ऐसा अनोखा अहसास है जो सभी की जिंदगी में एक बार जरूर आता है । शादी का सपना संजोए एक दूल्हा भारत नेपाल बॉर्डर सील की वजह से सादगी के साथ रिक्शे से ही शादी के लिए निकल पड़ा । आपको बताते चलें कि कोरोना महामारी के कारण मार्च से अभी तक भारत-नेपाल सीमा सील है परंतु पैदल,साईकिल से ही आगमन करने की इजाजत दी गई है ।
जहां मालवाहक वाहन धड़ल्ले से आवागमन कर रहे हैं वही सवारी साधन मोटरर्साइकिल,कार,बस आदि को आवागमन की इजाजत नहीं है । इसी बात को ध्यान में रखते हुए एक दूल्हा जिसका नाम मुबारक नेवाजी गांव जिला बाके नेपाल ने रिक्शे से शादी के लिए भारत नेपाल बॉर्डर को पार कर रूपईडीहा में प्रवेश किया । दूल्हा मुबारक ने बताया कि भव्य तरीके से शादी करनी थी लेकिन परिस्थितियों की वजह से रिक्शे से भारत नेपाल बॉर्डर को पार कर रुपईडीहा से कार की व्यवस्था करके मटेरा शादी के लिए जाऊंगा ।
आपको बताते चलें कि इससे पहले भी लॉकडाउन के समय एक दूल्हा रिक्शे से भारत नेपाल बॉर्डर को पार कर शादी के लिए आया था । नेपाली मीडिया में प्रमुखता से खबर छपी थी की गृह मंत्रालय ने भारत नेपाल बॉर्डर को खोलने का आदेश कर दिया है लेकिन उसके बाद बॉर्डर को खोलने को लेकर जिला बांके प्रशासन द्वारा पुष्टि नहीं की गई थी । दोनों देशों में कोरोना का प्रभाव कम हुआ है भारत निर्मित वैक्सीन नेपाल को देने के बाद से नेपाल में वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है उसके बाद भी भारत नेपाल बॉर्डर अभी तक नहीं खोला गया है ।
रिपोर्ट रईस