भवनियापुर उपकेंद्र का सी एस सी प्रभारी ने किया निरीक्षण

भवनियापुर उपकेंद्र का सी एस सी प्रभारी ने किया निरीक्षण

रूपईडीहा(बहराइच) । विकासखंड नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चर्दा प्रभारी डॉक्टर अर्चित श्रीवास्तव ने उपकेंद्र भवनियापुर का निरीक्षण करने के साथ वहां पर प्रसव सुविधा का भी आकलन किया । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चर्दा प्रभारी डॉ अर्चित श्रीवास्तव ने बताया कि आकलन में यह पाया गया की उप केंद्र भवनियापुर पर एएनएम ज्योति देवी

रूपईडीहा(बहराइच) । विकासखंड नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चर्दा प्रभारी डॉक्टर अर्चित श्रीवास्तव ने उपकेंद्र भवनियापुर का निरीक्षण करने के साथ वहां पर प्रसव सुविधा का भी आकलन किया । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चर्दा प्रभारी डॉ अर्चित श्रीवास्तव ने बताया कि आकलन में यह पाया गया की उप केंद्र भवनियापुर पर एएनएम ज्योति देवी द्वारा लाभार्थियों को प्रसन्न सुविधा दी जा रही है और क्षेत्र की जनता उनके कार्य से काफी खुश है।

यहां तक की नवाबगंज ब्लॉक की सीमा पर मौजूद इस केंद्र पर नजदीकी ब्लॉक बलहा के गांव से भी मरीज प्रसव करवाने आ रहे हैं। एएनएम के कार्य से प्रसन्न होकर अधीक्षक ने उसकी सराहना की और साथ ही इसी प्रकार कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया। साफ-सफाई को लेकर प्रसव केंद्र की व्यवस्था से अधीक्षक आश्वस्त रहे लेकिन साथ में निर्मित सी एच ओ कक्ष के इंचार्ज सी एच ओ अक्षय उपाध्याय को उप केंद्र से सामंजस्य स्थापित करते हुए सी एच ओ कक्ष की व्यवस्था को भी सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।

रिपोर्ट रईस

Also Read मुग़ल-इ-आज़म जमाने की फटफटिया से फर्राटे भरते जनाब , कौन करेगा इन पर कार्रवाई

Recent News

Follow Us