
प्रेमी युगल ने जहर खाकर की आत्महत्या , परिजनों ने आग के हवाले किया दोनों का शव
संतकबीर नगर : प्रेम अंधा होता है और जब प्यार हो जाता है तो कुछ सही और गलत नहीं दिखता। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर से सामने आया है। जहां पर एक प्रेमी युगल ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि संत कबीर नगर के
संतकबीर नगर : प्रेम अंधा होता है और जब प्यार हो जाता है तो कुछ सही और गलत नहीं दिखता। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर से सामने आया है। जहां पर एक प्रेमी युगल ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि संत कबीर नगर के धनघटा थाना क्षेत्र के मूड़ाडीहा गांव में एक ही जाति के एक लड़का और लड़की में प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़के की शादी तय हो जाने के बाद दोनों इस रिश्ते से आहत थे। क्योंकि दोनों एक साथ जिंदगी और मौत की कसमें और वादे कर चुके थे। जब उन्हें अपने प्यार में सफलता नहीं दिखी तो उन्होंने मौत को गले लगाने के लिए सोचा और दोनों प्रेमी युगल ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
आत्महत्या करने के बाद परिजनों ने उनके शव को जलाने की कोशिश की जिसकी सूचना पुलिस तक पहुंच गई। पुलिस आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक परिजन शवों को एक ही चिता पर रखकर जला चुके थे। पुलिस को देख परिजन वहां से रफूचक्कर हो गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। और घटना की पड़ताल में जुट गई।
कहते हैं कि कानून के हाथ लंबे होते हैं और वह अपराधियों तक आराम से पहुंच जाते हैं। ऐसा ही आज देखने को मिला कि घटनास्थल पर आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने अपराधियों के हाथ पांव फुला दिए। फिलहाल अपराधी घटना स्थल से तो भाग गए। लेकिन भागने से होता क्या कानून के हाथ उन तक बहुत ही जल्दी पहुंच गए।
न्यूज़ क्रांति से बातचीत के दौरान एस.ओ धनघटा रविंद्र कुमार गौतम ने बताया कि धनघटा थाना क्षेत्र के मूड़ाडीहा गांव में प्रेमी युगल ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। क्योंकि लड़के की शादी तय होने से दोनों आहत थे। जहर खाकर आत्महत्या के बाद परिजनों ने उन दोनों के शवों को जलाने की कोशिश की जिसकी जानकारी पुलिस को हो गई। पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एवं वैधानिक कार्यवाही में जुट गई।
आपको बता दें कि पुलिस ने वहां से उन लोगों को भी गिरफ्तार किया है। जिन्होंने बिना जानकारी दिए, शवों जलाने की कोशिश की है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर घटना की तफ्तीश में लगी हुई है।