
इनामी बदमाश को पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार
आज़मगढ़ (उत्तर प्रदेश) :- आजमगढ़ जिले की पुलिस ने पुलिस पार्टी पर फायर करने वाले 50000 का इनामी बदमाश को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार इनामी बदमाश कई मुकदमों में वांछित है और वह हत्या की योजना बना रहा था कि तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर सिंह
आज़मगढ़ (उत्तर प्रदेश) :- आजमगढ़ जिले की पुलिस ने पुलिस पार्टी पर फायर करने वाले 50000 का इनामी बदमाश को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार इनामी बदमाश कई मुकदमों में वांछित है और वह हत्या की योजना बना रहा था कि तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी श्यामबचन उर्फ और अंतू आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अरारा गांव का निवासी है वह पुलिस पार्टी पर कई बार फायर कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो चुका है उसके ऊपर 50000 का इनाम भी घोषित किया गया है पुलिस इसकी तलाश में काफी समय से लगी हुई थी कि पुलिस को सूचना मिली कि वह दिल्ली में मौजूद है।
जिसके बाद दीदारगंज थाने की पुलिस व स्वात टीम दिल्ली पहुंची और इस शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसके ऊपर दर्जनभर आपराधिक मामले दर्ज हैं यह लूट व बाइक के साथ कई बार गिरफ्तार किया गया और जेल भी भेजा गया दीदारगंज में पूर्व थानाध्यक्ष पर यह फायरिंग किया था और फरार हो गया था जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी और इसे आखिरकार दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह किसी की हत्या की साजिश की योजना बना रहा था तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा फिलहाल पुलिस ने उसका चालान कर जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट : शैलेंद्र शर्मा