निवर्तमान बीडीसी सदस्य की गोली मारकर हत्या

निवर्तमान बीडीसी सदस्य की गोली मारकर हत्या

आजमगढ़ :- आजमगढ़ ज़िले में बीडीसी सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी गई। एक पैर से विकलांग बीडीसी सदस्य पर बदमाशों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। बदमाशों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब वह अपनी तीन पहिया स्कूटी से कहीं जा रहे थे। घटना की खबर मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर

आजमगढ़ :- आजमगढ़ ज़िले में बीडीसी सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी गई। एक पैर से विकलांग बीडीसी सदस्य पर बदमाशों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। बदमाशों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब वह अपनी तीन पहिया स्कूटी से कहीं जा रहे थे। घटना की खबर मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन में जुट गई लेकिन पुलिस को कोई भी सफलता हाथ नहीं लग पायी।

आपको बता दें कि आजमगढ़ जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अशरफपुर गांव के निवासी बीडीसी सदस्य आलम अपनी तीन पहिया बाइक से बाजार गए थे। वह बाजार से घर लौट रहे थे कि तभी रास्ते में अशरफपुर के ईंट भट्टा के पास दो युवकों ने उन्हें रोका और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली की आवाज सुनकर जब तक आसपास के लोग वहां पहुंचते तब तक हत्यारे घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे। तीन गोलियां लगने से आलम की मौके पर ही मौत हो गई। बीडीसी सदस्य की हत्या की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया और देखते ही देखते हैं कई थानों की पुलिस के साथ ही एसपी सुधीर कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। हत्या की वजह पुरानी रंजिश व चुनावी रंजिश फिलहाल सामने आ रही है फिलहाल पुलिस की टीमें कई एंगल पर जांच में जुट गई हैं। वह इस मामले में पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि इस मामले में पूछताछ चल रही है और जल्द ही इस हत्या का खुलासा कर लिया जाएगा।

रिपोर्ट : शैलेंद्र शर्मा

Recent News

Follow Us