
मिशन शक्ति अभियान के तहत की गई एंटी रोमियो स्क्वायड द्वारा चेकिंग
संतकबीर नगर(उत्तर प्रदेश):- पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर डा0 कौस्तुभ के मार्गदर्शन व अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं पर होने वाले अपराधों के रोक थाम हेतु जनपद संतकबीरनगर के समस्त थानों की एन्टीरोमियों टीमों व प्रभारी निरीक्षक महिला थाना डॉ0 शालिनी सिंह के द्वारा
संतकबीर नगर(उत्तर प्रदेश):- पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर डा0 कौस्तुभ के मार्गदर्शन व अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं पर होने वाले अपराधों के रोक थाम हेतु जनपद संतकबीरनगर के समस्त थानों की एन्टीरोमियों टीमों व प्रभारी निरीक्षक महिला थाना डॉ0 शालिनी सिंह के द्वारा बाजारों , सार्वजनिक स्थानों स्कूल ,कॉलेजों , धार्मिक स्थानों , प्रमुख चौराहों , बस स्टैण्ड पर एन्टी रोमियो चेकिंग की गई।
चेकिंग के दौरान बिना वजह घूमने वाले लडकों , शोहदों को चेतावनी देकर छोड़ा गया । एण्टीरोमियों टीमों द्वारा अपने थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गांव , कस्बों के स्कूलों , कॉलेजों में जाकर बालिकाओं , महिलाओं से उनकी सुरक्षा के संबन्ध मे वार्ता की गई व उ0प्र0 पुलिस द्वारा चलायी जा रही सुरक्षा संबन्धित एप्प , 112 , वुमेन पावर हेल्प लाइन 1090 , यूपी कॉप , 181 , पुलिस कंट्रोल नंबर 112 , चाइल्ड हेल्प लाइन-1098 के बारें में जानकारी देकर थाने के मोबाइल नम्बरों से अवगत कराया गया ।
रिपोर्ट : रामा नन्द तिवारी