नेपाल बॉर्डर पर SSB ने पकड़ा तस्करी का माल

नेपाल बॉर्डर पर SSB ने पकड़ा तस्करी का माल

बहराइच रूपईडीहा से सटे नेपाल सीमा बॉर्डर निबिया चेक पोस्ट के पास से SSB ने भारत नेपाल सीमा पर लाखों रुपए का तस्करी के सामान के साथ एक तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल की है । पकड़े गये सामान को कस्टम के हवाले कर दिया गया है। सशस्त्र सीमा बल 42वीं वाहिनी के कमांडेंट

बहराइच रूपईडीहा से सटे नेपाल सीमा बॉर्डर निबिया चेक पोस्ट के पास से SSB ने भारत नेपाल सीमा पर लाखों रुपए का तस्करी के सामान के साथ एक तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल की है । पकड़े गये सामान को कस्टम के हवाले कर दिया गया है।


सशस्त्र सीमा बल 42वीं वाहिनी के कमांडेंट प्रवीण कुमार ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल की निबिया सीमा चौकी में सोमवार को अवैध सामान की खेप नेपाल से भारत लाए जाने की सूचना मिली थी । सूचना के आधार पर पेट्रोलिंग पार्टी सीमा पर लगाई गई।

प्लास्टिक के गोदाम में लगी भीषण आग, भारी नुक़सान की आशंका

Also Read मुग़ल-इ-आज़म जमाने की फटफटिया से फर्राटे भरते जनाब , कौन करेगा इन पर कार्रवाई


पेट्रोलिंग के दौरान अंतर्राष्ट्रीय सीमा स्तंभ संख्या 650/18 नोमेंस लैंड के पास से भारत की ओर एक व्यक्ति अवैध सामानों की खेप लादकर नेपाल से भारत मैं प्रवेश कर रहा था इसी बीच गश्त कर रहे जवानों ने देख लिया और घेरा बंदी कर सामान के साथ तस्कर को पकड़ लिया ।
पकड़े गए सामान में नेपाल निर्मित गुटखा मेघा श्री, सिगरेट, कॉस्मेटिक, छुहारा की खेप बरामद किया ।


पकड़े गए अभियुक्त की पहचान शिव कुमार गिरी पुत्र पाली गिरी उम्र 30 वर्ष भवानियापुर वार्ड नंबर 8 जिला बांके नेपाल के रूप में हुई है ।
ज़ब्त सामान को सीमा शुल्क कार्यालय को सौंप दिया गया है ।

रिपोर्ट रईस

Recent News

Follow Us