मुठभेड़ में इनामी बदमाश घायल

मुठभेड़ में इनामी बदमाश घायल

आजमगढ़(उत्तर प्रदेश) :- आजमगढ़ जिले की पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में एक शातिर लुटेरा मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसके पास से चोरी की बाइक, पिस्टल व कारतूस बरामद किया है। लुटेरे के ऊपर ₹25000 का इनाम घोषित है। जनपद के साथ ही आस-पास के जनपदों

आजमगढ़(उत्तर प्रदेश) :- आजमगढ़ जिले की पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में एक शातिर लुटेरा मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसके पास से चोरी की बाइक, पिस्टल व कारतूस बरामद किया है। लुटेरे के ऊपर ₹25000 का इनाम घोषित है। जनपद के साथ ही आस-पास के जनपदों में कुल लगभग एक दर्जन संगीन आपराधिक मामले दर्ज है और पुलिस काफी दिनों से इसकी तलाश कर रही थी।

आजमगढ़ जिले के पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली एक शातिर अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहा है इस सूचना के बाद सक्रिय हुई मेहनगर व बरदह थाने की पुलिस ने बदमाश की घेराबंदी की तो मेहनगर थाना क्षेत्र के करौती के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया पुलिस ने जब जाकर देखा तो घायल बदमाश कांट्रैक्ट किलर व लूटेरा विवेक उर्फ मंटू था जिसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है यह आजमगढ़ जिले के महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के हुसेपुर गांव का रहने वाला है। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि घायल अपराधी जीयनपुर से गैंगस्टर में वांछित हैं इसके ऊपर आजमगढ़ अंबेडकर नगर व जौनपुर सहित आसपास के जनपदों में लगभग एक दर्जन संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस इसकी काफी दिनों से तलाश कर रही थी और इसके ऊपर ₹25000 का इनाम घोषित किया गया था। मेहनगर व बरदह थाने की संयुक्त टीम ने आज मुठभेड़ के बाद इस शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है।

Also Read संगम नगरी में विश्वस्तरीय नेत्र जांच उपलब्ध कराने के लिए खुला ASG EYE HOSPITAL

रिपोर्ट :- शैलेंद्र शर्मा

Recent News

Follow Us