
प्रधान ने फर्जी तरीके से निकलवाया सरकारी पैसा , जिम्मेदार क्यों मौन ?
बहराइच :- एक तरफ सरकार भ्रष्टाचार को रोकने के लिए नए-नए कदम उठा रही है तो वहीं दूसरी तरफ सरकार की योजनाओं में ही पलीता लगा कर जमकर कमाई की जा रही है। आपने सुना होगा कि “कागजों में कार्य हुआ है सिर्फ” आज ऐसी ही घटना सामने आई है जिसे सुनकर आपको लगेगा कि
बहराइच :- एक तरफ सरकार भ्रष्टाचार को रोकने के लिए नए-नए कदम उठा रही है तो वहीं दूसरी तरफ सरकार की योजनाओं में ही पलीता लगा कर जमकर कमाई की जा रही है। आपने सुना होगा कि “कागजों में कार्य हुआ है सिर्फ” आज ऐसी ही घटना सामने आई है जिसे सुनकर आपको लगेगा कि हां भ्रष्टाचार किस चरम सीमा पर है और सरकारी पैसे को किस तरह से बिना कोई जांच-पड़ताल के भ्रष्टाचारियों के हाथों में थमा दिया जाता है। मामला है उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद का जहां पर प्रधान जी का काला कारनामा सामने आया है। यहां पर प्रधान ने मनरेगा योजना के तहत फर्जी तरीके से कागजों में दिखाकर सरकारी खजाने में जमकर चपत लगाई है।
आपको बता दें कि विकासखंड नवाबगंज अंतर्गत ग्राम सभा चनैनी के शिकायतकर्ता तुफैल अहमद ने समाधान दिवस में जिला अधिकारी बहराइच को प्रार्थना पत्र दिया था कि ग्राम प्रधान मनरेगा के तहत जमकर धांधली कर रहा है। शिकायतकर्ता ने बताया कि मनरेगा योजना के तहत प्रधान ने छंगा के खेत से बदलू के खेत तक फर्जी तरीके से मिट्टी पटाई दिखा कर प्रधान प्रतिनिधि ग्राम विकास अधिकारी व जे ई की मिलीभगत से फर्जी भुगतान करा लिया है।
जिसको संज्ञान में लेते हुए। जिला परियोजना अधिकारी बहराइच ने खंडविकास अधिकारी नवाबगंज को आदेशित किया था कि ग्रामसभा चनानी में जाकर के मौका देखअगर शिकायतकर्ता की शिकायत सही है तो उस पर f.i.r. करा कर रिकवरी की जाए। लेकिन शिकायतकर्ता तुफैल अहमद का कहना है कि शिकायत होने के बावजूद भी अभी तक कोई भी अधिकारी जांच के लिए नहीं पहुंचा। शिकायतकर्ता ने बताया कि अधिकारियों के दिए हुए समय पर उन्होंने अधिकारियों के आने का इंतजार भी किया। लेकिन इंतजार करते करते रात हो गई लेकिन कोई अधिकारी भ्रष्टाचारी की रोड की जांच करने नहीं आया। अब देखना यह होगा कि आखिर कब तक सरकारी पैसे को ऐसे आंखें बंद कर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाया जाता है।
रिपोर्ट :- रईस