पुलिस अधीक्षक बहराइच ने जाम की समस्या का लिया संज्ञान

पुलिस अधीक्षक बहराइच ने जाम की समस्या का लिया संज्ञान

रूपईडीहा बहराइच :- नेपाल सीमा से सटे रुपईडीहा कस्बे में जाम की समस्या बनी रहती है जिसको देखते हुए स्थानीय पुलिस ने नाले के पार दुकान लगाने वालों को सख्त हिदायत देते हुए सामानों को हटवाया । साथ ही रोड पर बेतरतीब बैटरी रिक्शा खड़ा करने वाले तीन रिक्शों का चालान करते हुए दो रिक्शे

रूपईडीहा बहराइच :- नेपाल सीमा से सटे रुपईडीहा कस्बे में जाम की समस्या बनी रहती है जिसको देखते हुए स्थानीय पुलिस ने नाले के पार दुकान लगाने वालों को सख्त हिदायत देते हुए सामानों को हटवाया ।


साथ ही रोड पर बेतरतीब बैटरी रिक्शा खड़ा करने वाले तीन रिक्शों का चालान करते हुए दो रिक्शे को सीज भी किया है ।
आपको बताते चलें की नेशनल हाईवे 927 फोरलेन रोड बनी हुई है जिसमें नेपाल जाने वाले मालवाहक ट्रक एक लाइन में नहर से लगाकर कस्टम तक जाम लगाकर खड़े हो जाते हैं जिसकी वजह से दूसरे साइट पर ही आवागमन चालू रहता है ।


लोगों का कहना है कि अगर नेपाल जाने वाले मालवाहक ट्रकों को नहर से पहले रोक दिया जाए और जिन गाड़ियों का कस्टम क्लीयरेंस हो उन्हीं को कस्बे में प्रवेश करने दिया जाए अगर ऐसा किया गया होता तो कस्बे में जाम की समस्या नहीं उत्पन्न होगी ।
अभी 2 दिन पूर्व पुलिस अधीक्षक बहराइच विपिन मिश्र ने रुपईडीहा थाने का औचक निरीक्षण किया था।

Also Read मध्य प्रदेश :: गुलाबी ठंड में प्रदेश की सियासत गर्म

उनके आने के पश्चात भी एक लाइन में नेपाल जाने वाले मालवाहक ट्रक बेतरतीब ढंग से खड़े नजर आए थे और पुलिस अधीक्षक का काफिला जिस लाइन से जाना चाहिए था वहां पर नेपाल जाने वाले मालवाहक ट्रक बेढंग तरीके से खड़े थे जिसकी वजह से पुलिस अधीक्षक बहराइच को रॉन्ग साइड का इस्तेमाल करना पड़ा इसी बात को लेकर पुलिस अधीक्षक बहराइच विपिन मिश्र ने फटकार लगाते हुए स्थानीय पुलिस को जाम की समस्या पर ध्यान केंद्रित करने को कहा है ।


रिपोर्ट रईस

Recent News

Follow Us