रास्ते  की समस्या से परेशान बुजुर्ग चढ़ा पानी की टंकी पर

रास्ते  की समस्या से परेशान बुजुर्ग चढ़ा पानी की टंकी पर

आजमगढ़ जिले में जिलाधिकारी कार्यालय के पास स्थित पानी की टंकी पर एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जहां अपनी समस्याओं से परेशान एक साधु निस्तारण ना होने पर पानी की टंकी पर चढ़ गया और हाई वोल्टेज ड्रामा करता रहा जिसके बाद मौके पर पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उसे टंकी से

आजमगढ़ जिले में जिलाधिकारी कार्यालय के पास स्थित पानी की टंकी पर एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जहां अपनी समस्याओं से परेशान एक साधु निस्तारण ना होने पर पानी की टंकी पर चढ़ गया और हाई वोल्टेज  ड्रामा करता रहा जिसके बाद मौके पर पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उसे टंकी से नीचे उतारा।

आजमगढ़ ज़िले में अपनी समस्या से परेशान एक बुजुर्ग डीएम कार्यालय की पानी की टंकी पर चढ़ गया और घंटो हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। बुजुर्ग का आरोप है कि पिछले 5 वर्षों से सुनवाई ना होने के चलते वह काफी दुखी है बुजुर्ग आजमगढ़ का रहने वाला हैं बुजुर्ग लगभग 65 साल के आसपास है उसके घर की नाली की समस्या काफी दिनों से बनी हुई है जिसके लिए उसने दर्जनों बार प्रार्थना पत्र दिया लेकिन उसके प्रार्थना पत्र पर कोई सुनवाई नहीं हुई ना ही कोई अधिकारी उस पर ध्यान दे रहा है।

Also Read संगम नगरी में विश्वस्तरीय नेत्र जांच उपलब्ध कराने के लिए खुला ASG EYE HOSPITAL

जिससे दुखी बुजुर्ग आज जिलाधिकारी कार्यालय की पानी की टंकी पर आत्महत्या करने की नियत से चला गया पानी की टंकी पर बुजुर्ग के चढ़ने की सूचना जैसे ही वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को मिली लोग सन्न रह गए किसी तरीके से एक पुलिसकर्मी टंकी पर चढ़कर बुजुर्ग को समझा-बुझाकर नीचे उतारा और उसने यह आश्वासन दिया कि वह बुजुर्ग को जिलाधिकारी से मिलाएगा। इसके बाद ही बुजुर्ग पानी की टंकी से उतरा बुजुर्ग रोते हुए अपनी आपबीती सुनाई उसने कहा कि कोई भी हमारी समस्या को सुनने को तैयार नहीं है मजबूर होकर हम आत्महत्या करने के लिए पानी की टंकी पर चढ़े।

शैलेन्द्र शर्मा आजमगढ़ उत्तर प्रदेश

Recent News

Follow Us