
दुष्कर्म का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
आजमगढ़ :- पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के द्वारा अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) आजमगढ़ व क्षेत्राधिकारी नगर जनपद आजमगढ़ व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली, आजमगढ़ के नेतृत्व में उ0नि0 मय हमराह के क्षेत्र में भ्रमणशील था कि जरिए मुखविर सूचना मिली कि आपके मुकदमें से
आजमगढ़ :- पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के द्वारा अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) आजमगढ़ व क्षेत्राधिकारी नगर जनपद आजमगढ़ व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली, आजमगढ़ के नेतृत्व में उ0नि0 मय हमराह के क्षेत्र में भ्रमणशील था कि जरिए मुखविर सूचना मिली कि आपके मुकदमें से सम्बन्धित अभियुक्त जो नबालिग लड़की को बहलाफुसला कर भगाकर लेगया था वह लड़का पुरानी जेल तिराहा के पास खड़ा है कही भागने के फिराक में है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है कि मुखविर की सूचना पर उ0नि0 मय हमराह के पुरानी जेल तिराहा पहुँचा मुखविर दूर से इशारा कर बताया कि साहब यही वह व्यक्ति है जिसनें नाबालिग लडकी को भगा कर लेजाकर उसके बलात्कार किया था।
मुखविर चला गया कि हम पुलिस वाले पुराना जेल तिराहा पर खड़े व्यक्ति को घेर घार कर पकड़ लिया गया जिससे नाम पता पूछा गया तो अपना नाम अलमाश उर्फ अरमान पुत्र परवेज अहमद सा0 मकान नं0- 11/126 डीएवी कांशी राम आवास कालोनी थाना कोतवाली आजमगढ़ को आज दिनांक 03.02.21समय करीब 12.00 बजे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है ।
रिपोर्ट :- शैलेंद्र शर्मा