बार में धुआंधार लड़ाई “वीडियो वायरल” महिला व पुरुष का ग्रुप आपस में भिड़ा

बार में धुआंधार लड़ाई “वीडियो वायरल” महिला व पुरुष का ग्रुप आपस में भिड़ा

लखनऊ :- प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विभूति खंड थाना क्षेत्र के अंतर्गत समिट बिल्डिंग में माय बार क्लब में हुई जमकर मारपीट। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जो लखनऊ का बताया जा रहा है।आपको बता दें कि यह वीडियो लखनऊ के विभूति खंड थाना क्षेत्र के अंतर्गत बने

लखनऊ :- प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विभूति खंड थाना क्षेत्र के अंतर्गत समिट बिल्डिंग में माय बार क्लब में हुई जमकर मारपीट। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जो लखनऊ का बताया जा रहा है।आपको बता दें कि यह वीडियो लखनऊ के विभूति खंड थाना क्षेत्र के अंतर्गत बने माई बार क्लब का बताया जा रहा है।

जिसमें एक युवती व एक युवक की लड़ाई होते दिखती है। जब युवक उस युवति को मारने लगता है तो वहां मौजूद एक दो लोग मिलकर और युवक की पिटाई करने लगते हैं।एक दो लोग युवक की जमकर धुनाई कर देते हैं। एवं युवती भी साथ साथ युवक की पिटाई करती है। महिला और युवक के बीच जमकर मारपीट हुई। वहां मौजूद लोग एवं गार्ड सहित लोग तमाशबीन बने रहे। पता चला है कि आएदिन इस जगह होती हैं मारपीट की घटनाएं। देर रात तक चलने वाले बार और क्लब में अक्सर होती है अराजकता।

रिपोर्ट : रामानंद श्रीधर

Recent News

Follow Us