गांव में नेपाली युवक की लाश मिलने से मचा हड़कंप

गांव में नेपाली युवक की लाश मिलने से मचा हड़कंप

रुपईडीहा(बहराइच):- रुपईडीहा थाना क्षेत्र के पचपकरी गांव में शनिवार सुबह तड़के गांव के ही बगल में आम के बाग में एक 36 वर्षीय नेपाली नागरिक की लाश पड़ी मिली। रुपईडीहा प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मृतक नेपाल के रजनवा गांव जिला बांके राष्ट्र नेपाल का निवासी है। नेपाल से वह पचपकरी गांव

रुपईडीहा(बहराइच):- रुपईडीहा थाना क्षेत्र के पचपकरी गांव में शनिवार सुबह तड़के गांव के ही बगल में आम के बाग में एक 36 वर्षीय नेपाली नागरिक की लाश पड़ी मिली। रुपईडीहा प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मृतक नेपाल के रजनवा गांव जिला बांके राष्ट्र नेपाल का निवासी है। नेपाल से वह पचपकरी गांव में अपने रिश्तेदार के यहां मिट्टी में अपने परिवार सहित आया था।

मिट्टी देने के बाद स्नान करके पास के ही आम के बाग में नशे का सेवन करने चला गया नशे के आगोश में आ जाने के कारण व रात भर उसी बाग में पढ़ा रहा। जिस कारण यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि ठंड लगने की वजह से उसकी मृत्यु हो गई। मृतक का नाम सालिग राम पुत्र स्वर्गीय गोबरे निवासी रजनवा गांव जिला बांके राष्ट्र नेपाल बताया जा रहा है। मृतक के भाई साबित राम यादव ने बताया कि मृतक शालिग्राम नेपाल में अपनी पत्नी लक्ष्मी के साथ ईट भट्टे पर काम करता था और शुक्रवार के दिन वह अपने परिवार सहित रुपईडीहा थाना क्षेत्र के पचपकरी गांव के ही निवासी बड़े लाल यादव की मिट्टी में आया था। मिट्टी हो जाने के के बाद जब पत्नी ने अपने पति सालिगराम को वापस नेपाल जाने के लिए खोजा परंतु जब वा नहीं मिला तो पत्नी बच्चों सहित वापस नेपाल चली गई। मृतक के भाई का कहना है कि मृतक सालिगराम नशेड़ी प्रवृत्ति का था। और रिश्तेदार को मिट्टी देने के बाद वह आम के बाग में नशा करने चला गया होगा व नशे की आगोश में रात भर पड़े होने की वजह से ठंड में उसकी जान चली गई। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि लाश को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए । अंत्य परीक्षण के लिए बॉडी को बहराइच रवाना किया जा रहा है।

रिपोर्ट- रईस

Also Read मध्य प्रदेश :: गुलाबी ठंड में प्रदेश की सियासत गर्म

Recent News

Follow Us