
जर्जर विद्युत तारों की तरह विभागीय कार्यालय का भवन भी जर्जर
आजमगढ़ में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता प्रथम का कार्यालय भवन पूरी तरह से जर्जर हो गया है। छतों के प्लास्टर जगह-जगह से टूट कर गिर रहे हैं। यहां तक की छत में लगी सरीया भी जंग खाकर जगह-जगह से टूट रही है । कभी भी इस भवन की छत धराशाई हो सकती है जिससे
आजमगढ़ में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता प्रथम का कार्यालय भवन पूरी तरह से जर्जर हो गया है। छतों के प्लास्टर जगह-जगह से टूट कर गिर रहे हैं। यहां तक की छत में लगी सरीया भी जंग खाकर जगह-जगह से टूट रही है । कभी भी इस भवन की छत धराशाई हो सकती है जिससे बड़ा हादसा हो सकता है।
वैसे तो जर्जर भवनों को लेकर पिछले महीने बाकायदा जिलाधिकारी द्वारा एक निर्देश जारी किया गया था कि जर्जर भवनों की रिपोर्ट विभागाध्यक्ष दे जिससे इन जर्जर भवनों की वैकल्पिक व्यवस्था की जाए । लेकिन शहर में स्थित विद्युत विभाग की इस भवन की हालत काफी खराब है। बरसात के दिनों में छतों से पानी का टपकना आम बात है जिससे वहां रखें रिकॉर्ड्स खराब हो जाते हैं। अधिशासी अभियंता ने कहा कि इसकी मरम्मत के लिए कई बार पत्र व्यवहार किया गया है। व्यक्तिगत तौर पर संबंधित अनुभाग से अनुरोध भी किया गया है लेकिन इसकी मरम्मत की दिशा में कोई सार्थक पहल नहीं की गई भवन की जर्जर होने की वजह से काफी समस्या का सामना करना पड़ा।
रिपोर्ट :: शैलेंद्र शर्मा