
बेवफा बेगम : प्यार को पाने के लिए पति की करवा दी हत्या
प्यार किसी से भी हो सकता है और किसी भी उम्र में हो सकता है। प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती। यह तो सब ने ही सुना होगा। लेकिन कभी-कभी लोग प्यार के चक्कर में बहुत ही गलत कदम उठा बैठते हैं। शादी के बाद भी लोग प्यार के चक्कर में बेवफाई कर देते
प्यार किसी से भी हो सकता है और किसी भी उम्र में हो सकता है। प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती। यह तो सब ने ही सुना होगा। लेकिन कभी-कभी लोग प्यार के चक्कर में बहुत ही गलत कदम उठा बैठते हैं। शादी के बाद भी लोग प्यार के चक्कर में बेवफाई कर देते हैं। आज एक घटना सामने आई है जिसमें प्यार के चक्कर में महिला ने पति से ही बेवफाई कर ली।
क्या है बेवफा बेगम की कहानी
मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद का है। जहां एक महिला को दूध वाले से ही प्यार हो गया। मेलायह भी भूल बैठे कि वह पहले से शादीशुदा है। प्यार बढ़ा तो प्यार में कुछ सही गलत नहीं दिखा। महिला दूधवाले से शादी करना चाहती थी वह इतनी उसके प्यार में पढ़ चुकी थी। महिला को यह भी नहीं लग रहा था कि वह अपने पति से बेवफाई कर रही है।महिला के पति को जब उसके अवैध संबंधों के बारे में पता चला तो उसने उसके अवैध संबंधों का विरोध किया। शादीशुदा महिला इतने हद तक दूध वाले से आशिकी कर चुकी थी कि वह अपने पति को तो छोड़ सकती थी लेकिन दूध वाले को नहीं छोड़ना चाहती थी।
अब किसी भी हद में महिला को अपने प्यार को पाना था तो उसने बेवफाई करते हुए एक कदम उठा लिया उसने अपने पति के नाम की ही सुपारी दे दी। महिला ने अपने पति को मारने के लिए ₹50000 बदमाशों को दे दिए। किसी को शक न हो, इसलिए घटना से पहले ही मायके चली गयी। लेकिन कहते हैं ना कि कानून के हाथ लंबे होते हैं वह किसी भी तरह से अपराधी तक पहुंच ही जाते हैं। पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस और पोस्टमार्टम रिपोर्ट की मदद से मामले का खुलासा कर दिया. पत्नी, प्रेमी और दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
आपको बता दें कि मोदीनगर के मृतक अपनी पत्नी और चार साल की बेटी के साथ रहता था। वो प्रोविजन स्टोर और डेयरी का काम करता था। उसकी दुकान में एक व्यक्ति दूध सप्लाई करता था। काम अधिक होने पर कई बार दुकान में युवक की पत्नी भी बैठती थी। इसी दौरान दूध की सप्लाई करने वाले युवक से महिला की नजदीकियां हो गई और देखते ही देखते वह मोहब्बत में तब्दील हो गई। बेवफा बेगम को दूधवाले से नजदीकियां बढ़ाते हुए यही भी ध्यान नहीं आया कि वह पहले से शादीशुदा है और एक बच्चे की मां भी है।
बेवफा बेगम ने प्रेमी को दिखाया जीवन भर के साथ रहने का सपना
पति को जब संबंधों के बारे में पता चला तो वो विरोध करने लगा। महिला युवक से शादी करना चाहती थी। पति इसमें रोड़ा बना था। महिला किसी भी हाल में युवक से अलग नहीं होना चाहती थी, इसलिए पति की हत्या का प्लान बनाया और प्रेमी से बात की पहले तो युवक तैयार नहीं हुआ, लेकिन महिला ने प्रोपर्टी और जीवनभर साथ रहने का सपना दिखाया तो वो भी तैयार किया।
महिला ने युवक को 50 हजार रुपए देकर भाड़े के बदमाशों की व्यवस्था करने को कहा। पति की हत्या के बाद महिला पर किसी को शक न हो, इसलिए वो हत्या से कुछ दिन पहले मायके चली गई। इस दौरान पति ने पत्नी को बुलाना चाहा तो उसने तबियत का बहाना बनाकर मना कर दिया। प्लानिंग के अनुसार, बुधवार को दिन में महिला ने पति से बात की और जल्द आने की बात कही वहीं, दूसरी ओर रात में प्रेमी ने पति को शराब पीने के लिए बुलाया। वहां पर दोनों भाड़े के बदमाश भी मौजूद थे। चारों ने साथ बैठकर शराब पी और पीने के बाद तीनों ने मिलकर गला दबाकर युवक को मौत के घाट उतार दिया।
हत्या करने के बाद आरोपियों नेबोतलें और नमकीन छोड़ दी जिससे यह पता चले कि युवक की मौत शराब पीने के कारण हुई है। पुलिस भी शुरू में हत्या को मौत मान कर रही थी। लेकिन बाद में मोबाइल सर्विलांस और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद मोदीनगर पुलिस ने महिला व प्रेमी समेत दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में महिला ने हत्या कराने की बात स्वीकारी है।