ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार सफाईकर्मी की मौत

ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार सफाईकर्मी की मौत

आजमगढ़ :- वाराणसी मुख्य मार्ग पर स्थित रानी की सराय बाजार के जगरनाथसराय के पास शनिवार की रात करीब सवा नौ बजे ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार सफाईकर्मी की मौत हो गयी। घटना के दौरान ट्रक में घसीटता हुआ मृतक का शव दो किमी. तक चला आया। ट्रक चालक वाहन छोड़कर भाग

आजमगढ़ :- वाराणसी मुख्य मार्ग पर स्थित रानी की सराय बाजार के जगरनाथसराय के पास शनिवार की रात करीब सवा नौ बजे ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार सफाईकर्मी की मौत हो गयी। घटना के दौरान ट्रक में घसीटता हुआ मृतक का शव दो किमी. तक चला आया।

ट्रक चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक को घेर कर मुख्य मार्ग पर जाम लगाने के साथ पुलिस को खदेड लिया। बाद में पहुंचे सीओ सिटी ने समझा बुझाकर जाम खुलवाने के साथ शव को कब्जे मे लिया।

आजमगढ़ जिले के रानी की सराय थाना क्षेत्र के कोटवा गांव निवासी तुफानी यादव विकास भवन मे सफाई कर्मी था। शनिवार की रात आजमगढ़ से एक अन्य के साथ बाइक से घर आ रहा था कि तभी कोटवा पेट्रोल पंम के पास मुख्यालय की ओर से आ रही ट्रक की चपेट मे आ गया।

Also Read मुग़ल-इ-आज़म जमाने की फटफटिया से फर्राटे भरते जनाब , कौन करेगा इन पर कार्रवाई

घटना के बाद चालक वाहन समेत भागने लगा। जबकि आस पास के ग्रामीणों ने ट्रक का पीछा कर लिया। चालक जगरनाथसराय गांव के पास ट्रक खडी कर दिया। मौके पर पहुचे ग्रामीणों ने ट्रक मे फँसे शव को बाहर निकाला।

ग्रामीण आक्रोशित थे और आजमगढ़ वाराणसी मुख्य मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। थाने से पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगो को समझा बुझाकर शव को कब्जे मे लिया। सीओ सिटी राजेश कुमार तिवारी ने बताया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट:-शैलेन्द्र शर्मा

Recent News

Follow Us