शराब सेल्समैन की पीट-पीटकर हत्या पुलिस जांच में जुटी

शराब सेल्समैन की पीट-पीटकर हत्या पुलिस जांच में जुटी

आजमगढ़ :- आजमगढ़ ज़िले के मुबारकपुर में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। युवक का चचेरा भाई इन दिनों प्रधानी चुनाव की तैयारियों में जुटा था। परिवार के अन्य सदस्य भी पंचायत चुनाव को लेकर सक्रिय थे। हालांकि घटना का कारण नहीं पता चल सका है। पुलिस वारदात को पुरानी रंजिश मान रही

आजमगढ़ :- आजमगढ़ ज़िले के मुबारकपुर में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। युवक का चचेरा भाई इन दिनों प्रधानी चुनाव की तैयारियों में जुटा था। परिवार के अन्य सदस्य भी पंचायत चुनाव को लेकर सक्रिय थे। हालांकि घटना का कारण नहीं पता चल सका है। पुलिस वारदात को पुरानी रंजिश मान रही है।

आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के नीबी गांव के पास सड़क के किनारे गेहूं के खेत में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई । युवक एक शराब की दुकान पर सेल्समैन का काम करता था। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बमहौर गांव निवासी 30 वर्षीय अंगद यादव पुत्र कपिल देव यादव शराब की दुकान से घर के लिए निकला था। नीबी गांव के पास अज्ञात लोगों ने गेहूं के खेत में लाठी-डंडों से पीट कर हत्या कर दी। सुबह टहलने गए लोगों ने शव देखा। इसके बाद परिजनों को घटना की जानकारी हुई।

घटना की सूचना पर मुबारकपुर थाना की पुलिस पहुंची जांच में जुट गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक का पिता हत्या के मामले में सजायाफ्ता है। उसका चचेरा भाई प्रधानी के चुनाव की तैयारी कर रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फिर हाल पूरे मामले की जांच में जुट गई।

Also Read मध्य प्रदेश :: गुलाबी ठंड में प्रदेश की सियासत गर्म

रिपोर्ट :- शैलेंद्र शर्मा

Recent News

Follow Us