चाचा को शादीशुदा भतीजी की बेवफाई नहीं आयी रास तो धारदार हथियार से कर दिया हमला

चाचा को शादीशुदा भतीजी की बेवफाई नहीं आयी रास तो धारदार हथियार से कर दिया हमला

कहते हैं कि जब प्यार होता है तो रिश्ता जाति एवं धर्म नहीं देखता , प्यार कब किससे हो जाए यह कहा नहीं जा सकता। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से सामने आया है जहां चाचा एवं शादीशुदा भतीजी के प्रेम प्रसंग के चलते बड़ी घटना घटित हो गई। आपको बता दें

कहते हैं कि जब प्यार होता है तो रिश्ता जाति एवं धर्म नहीं देखता , प्यार कब किससे हो जाए यह कहा नहीं जा सकता। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से सामने आया है जहां चाचा एवं शादीशुदा भतीजी के प्रेम प्रसंग के चलते बड़ी घटना घटित हो गई। आपको बता दें कि बुलंदशहर के शिकारपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम हमीरपुर में एक महिला की उसके ही चचेरे चाचा द्वारा चाकू मारकर हत्या करने की घटना सामने आई है। जिससे गांव में हड़कंप मच गया।


शादीशुदा भतीजी को भगा ले गया था चचेरा चाचा

मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि बुलंदशहर के शिकारपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम हमीरपुर में रहने वाली 26 वर्षीय महिला व उसके चचेरे चाचा के बीच काफी समय से अवैध संबंध थे। यह प्रेम प्रसंग काफी समय से चल रहा था। जबकि महिला दो बच्चों की मां थी। आपको बता दें कि महिला व उसके चचेरे चाचा एक दूसरे से प्यार करते थे और एक साथ रहने का वादा कर लिया था। बीती 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के दिन दोनों ने एक साथ रहने का निर्णय बना लिया और दोनों रफूचक्कर हो गए। आपको बता दें कि चचेरे चाचा और उसकी प्रेमिका भतीजी दूसरी चचेरी बहन जो कि नोएडा में रहती हैं। उसकी सहायता से नोएडा में ही रहने लगे।

जब दोनों के परिजनों को इस बात का पता चला कि नोएडा में रह रही चचेरी बहन की जानकारी में दोनों प्रेमी चाचा भतीजी रह रहे हैं। तो फिर परिवार वालों ने उसके ऊपर दबाव बनाकर उससे बात करने के लिए कहा। चचेरी बहन ने 7 तारीख को लड़की और लड़के के परिवार वालों को बुलाकर एक मंदिर पर मिलवाया। शिकारपुर साईं मंदिर पर एक पंचायत हुई और उसमें लड़की को उसकी ससुराल एवं लड़के को उसके घर भेज दिया गया। पंचायत में यह भी तय किया गया कि लड़का लड़की से अब किसी प्रकार के संबंध नहीं रखेगा तो इस बात पर लड़की के ससुराली जन राजी हो गए और लड़की को अपने साथ ले गए। एवं लड़के को उसके परिजनों ने उसकी बहन के यहां भेज दिया।


चचेरे चाचा को लगा भतीजी ने की बेवफाई


दोनों चाचा एवं भतीजी क्या प्रेम प्रसंग पर फुलस्टॉप लग चुका था। पंचायत में तय हुआ था कि दोनों एक दूसरे से कोई संबंध नहीं रखेंगे। लेकिन कहा जाता है कि जब किसी से प्यार हो जाता है तो उसको आसानी से नहीं भुला सकते। जब चचेरे चाचा को इस पंचायत का फैसला नागवार गुजरा तो वह बीते दिन अपनी प्रेमिका भतीजी कि ससुराल फिर से पहुंच गया। जिसका भतीजी के ससुराली जनों ने विरोध किया तो उसने भतीजी के ऊपर धारदार चाकू से वार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में ससुराली जनों द्वारा युवती को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस नेत्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है एवं वैधानिक कार्यवाही कर रही है।

Also Read मध्य प्रदेश :: गुलाबी ठंड में प्रदेश की सियासत गर्म

Recent News

Follow Us