नेपालगंज रोड बहराइच रुट पर रेल का ट्रायल पूरा 8 मार्च से चलेगी ट्रेन

नेपालगंज रोड बहराइच रुट पर रेल का ट्रायल पूरा 8 मार्च से चलेगी ट्रेन

बहराइच :- विगत मार्च माह से नेपालगंज रोड रूट की बंद पड़ी ट्रेन के 8 मार्च से चलाने को लेकर रेलवे ने शनिवार को दो इंजनों से इस रूट का ट्रायल पूरा किया।दो इंजनों का ट्रायल शनिवार को शाम 6 बजे नेपालगंज रोड रेलवे स्टेशन पर पहुंचा।लगभग एक वर्ष बाद रुपईडीहा रेलवे स्टेशन पर इंजन

बहराइच :- विगत मार्च माह से नेपालगंज रोड रूट की बंद पड़ी ट्रेन के 8 मार्च से चलाने को लेकर रेलवे ने शनिवार को दो इंजनों से इस रूट का ट्रायल पूरा किया।दो इंजनों का ट्रायल शनिवार को शाम 6 बजे नेपालगंज रोड रेलवे स्टेशन पर पहुंचा।लगभग एक वर्ष बाद रुपईडीहा रेलवे स्टेशन पर इंजन की आवाज़ सुनकर सैंकड़ों की संख्या में लोग रेलवे स्टेशन पहुंचे।

कार्यवाहक स्टेशन मास्टर सैयद जाफरी ने बताया कि 8 मार्च से इस रूट बहराइच से प्रातः 6:30 बजे एक ट्रेन रिसिया मटेरा नानपारा बाबागंज होते हुए नेपालगंज रोड 9:30 पहुंचेगी।यही ट्रेन रुपईडीहा से 2 बजकर 45 मिनट पर बहराइच के लिए रवाना होगी।क़स्बा निवासी रमेश कुमार अम्लानी ने शनिवार को हुए ट्रायल पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि अब इस बात की पुष्टि हो गई है कि 8 मार्च से इस रूट पर ट्रेन दौड़ने लगेंगी।उन्होंने यह भी कहा कि हम लोग इस बात की मांग करते हैं कि इस  रुट पर दो जोड़ी ट्रेने चलाई जानी चाहिए।


रिपोर्ट रईस

Also Read मुग़ल-इ-आज़म जमाने की फटफटिया से फर्राटे भरते जनाब , कौन करेगा इन पर कार्रवाई

Recent News

Follow Us