
92 लाख 40 हजार कीअफीम के साथ एक महिला गिरफ्तार
रूपईडीहा(बहराइच)। स्थानीय पुलिस व सशस्त्र सीमा बल 42 वी वाहिनी की संयुक्त गश्ती टीम ने एक महिला को 3 किलो 800 ग्राम अफीम कीमती करीब 92 लाख 40 हजार के साथ गिरफ्तार किया है ।प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को उप निरीक्षक हरीश सिंह,कांस्टेबल प्रतीक वर्मा के द्वारा देखभाल क्षेत्र व
रूपईडीहा(बहराइच)। स्थानीय पुलिस व सशस्त्र सीमा बल 42 वी वाहिनी की संयुक्त गश्ती टीम ने एक महिला को 3 किलो 800 ग्राम अफीम कीमती करीब 92 लाख 40 हजार के साथ गिरफ्तार किया है ।
प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को उप निरीक्षक हरीश सिंह,कांस्टेबल प्रतीक वर्मा के द्वारा देखभाल क्षेत्र व तलाश आपराधिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों की तालाश रात्रि गस्त के दृष्टिगत क्षेत्र में मामूर थे कि एसएसबी गश्ती दल के निरीक्षक रमेश कुमार ग्वाल, सहायक उपनिरीक्षक सिकंदर सिंह, आरक्षी परसूराम, महिला आरक्षी मेघा श्रीन,संतोष के साथ संयुक्त रुप से चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वस्तु के दौरान एसएसबी चेक पोस्ट निकट थाना गेट रूपईडीहा के पास से कमला पत्नी दिल्ली निवासी ग्राम तुलसीपुर वार्ड नंबर 5 जिला डांग राष्ट्र नेपाल को 3 किलो 800 ग्राम अफीम के साथ हिरासत में लिया गया ।
जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर महिला को माननीय न्यायलय सदर बहराइच रवाना किया गया ।
रिपोर्ट रईस