
पहली बार अनुसूचित सीट घोषित होने पर ग्राम पंचायत में सियासी माहौल हुआ गर्म
रूपईडीहा(बहराइच)। ब्लॉक नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा केवलपुर प्रधानी की सीट मंगलवार को क्लियर हो गई जिसमें ग्रामसभा केवलपुर को देश की आजादी के बाद से पहली बार अनुसूचित सीट घोषित किया गया है । पंचायत चुनाव को लेकर ग्राम प्रधान के पदों पर आरक्षण की अधिकृत सूची मंगलवार को जारी कर दी गई। आरक्षण
रूपईडीहा(बहराइच)। ब्लॉक नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा केवलपुर प्रधानी की सीट मंगलवार को क्लियर हो गई जिसमें ग्रामसभा केवलपुर को देश की आजादी के बाद से पहली बार अनुसूचित सीट घोषित किया गया है । पंचायत चुनाव को लेकर ग्राम प्रधान के पदों पर आरक्षण की अधिकृत सूची मंगलवार को जारी कर दी गई। आरक्षण से पर्दा उठने के बाद ग्रामसभा केवलपुर में सियासी माहौल और गर्म हो गया ।
ग्राम प्रधान पदों पर चुनाव के लिए जारी नई नीति के तहत आरक्षण की सारी कवायद पूरी कर लिस्ट जारी की गई है। आरक्षण से पर्दा उठने के बाद प्रधानी का सपना सजाए कई प्रत्याशियों के चेहरे जहां मुरझाए हुए नजर आए वही अनुसूचित तबके के चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों में खुशी की लहर देखी गई ।
ग्राम सभा केवलपुर अनुसूचित सीट हो जाने से लोगो ने कयास लगाना शुरू कर दिया है कि इस बार प्रधानी का चुनाव लड़ने वाले लोगों की संख्या लगभग 10 से 15 के करीब होगी ।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पहली बार अनुसूचित सीट आने के बाद ग्राम सभा केवलपुर की जनता प्रधानी का ताज किस के सर मढ़ती है ।
रिपोर्ट रईस