एस एस बी एवम् पुलिस बल की संयुक्त टीम ने 121 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को पकड़ा

एस एस बी एवम् पुलिस बल की संयुक्त टीम ने 121 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को पकड़ा

रूपईडीहा बहराइच :- स्थानीय पुलिस व सीमा की सुरक्षा में तैनात सशस्त्र सीमा बल की संयुक्त टीम ने दो अभियुक्त 61 ग्राम व 60 ग्राम स्मैक कुल 121 ग्राम स्मैक कीमत करीब 01करोड़ 21 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया है । प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि हरीश सिंह, कांस्टेबल बीरेंद्र गुप्ता,

रूपईडीहा बहराइच :- स्थानीय पुलिस व सीमा की सुरक्षा में तैनात सशस्त्र सीमा बल की संयुक्त टीम ने दो अभियुक्त 61 ग्राम व 60 ग्राम स्मैक कुल 121 ग्राम स्मैक कीमत करीब 01करोड़ 21 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया है ।


प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि हरीश  सिंह, कांस्टेबल बीरेंद्र गुप्ता, प्रतीक वर्मा, मनोज गौड़ के द्वारा देखभाल क्षेत्र व तलाश,रात्रि गस्त आपराधिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के दृष्टिगत क्षेत्र में मामूर थे कि एसएसबी गश्ती दल के निरीक्षक रमेश कुमार ग्वाल, सहायक उप निरीक्षक सिकंदर सिंह , मुख्य आरक्षी धर्मवीर , आरक्षी जितेंद्र हरिजन के साथ संयुक्त रुप से चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वस्तु के दौरान राना पेट्रोल पम्प कस्बा रूपईडीहा  के पास से अभियुक्त मोहमद पुत्र वकील छंगा निवासी लेनगांव थाना रामनगर बाराबंकी के पास से 61 ग्राम स्मैक व अब्दुल रज्जाक पुत्र फारुख शेर खान निवासी मोहल्ला मिरयासी थाना कोतवाली नानापारा जनपद बहराइच के पास से 60 ग्राम स्मैक कुल 121 ग्राम स्मैक के साथ हिरासत में लिया गया । जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायलय सदर बहराइच रवाना किया गया l


रिपोर्ट रईस

Also Read मध्य प्रदेश :: गुलाबी ठंड में प्रदेश की सियासत गर्म

Recent News

Follow Us