एसएसबी 42वी वाहिनी की सीमा चौकी रुपैडिहा में पकड़ा गया हेरोईन

एसएसबी 42वी वाहिनी की सीमा चौकी रुपैडिहा में पकड़ा गया हेरोईन

रुपैडीहा(बहराइच):: बीते दिन मंगलवार को देर रात को एसएसबी 42वी वाहिनी के आसूचना तंत्र के द्वारा सूचना मिली कि किसी असामाजिक तत्व द्वारा सीमा चौकी रुपैडिहा के कार्यक्षेत्र में अवैध गतिविधि होने की आशंका है | प्राप्त सूचना के आधार पर सीमा चौकी रुपैडिहा के प्रभारी नि. रमेश कुमार ग्वाला द्वारा गठित टीम ने स्थानीय

रुपैडीहा(बहराइच):: बीते दिन मंगलवार को देर रात को एसएसबी 42वी वाहिनी के आसूचना तंत्र के द्वारा सूचना मिली कि किसी असामाजिक तत्व द्वारा सीमा चौकी रुपैडिहा के कार्यक्षेत्र में अवैध गतिविधि होने की आशंका है | प्राप्त सूचना के आधार पर सीमा चौकी रुपैडिहा के प्रभारी नि. रमेश कुमार ग्वाला द्वारा गठित टीम ने स्थानीय पुलिस रुपैडिहा को साथ लेकर विशेष संयुक्त नाका अभियान चलाया | अभियान में टीम ने एक संदिग्ध नेपाली व्यक्ति को सीमा स्तम्भ 651/07 से 400 मीटर अंदर भारतीय क्षेत्र में धर दबोचा |

पूछ ताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम रोशन धमला पुत्र तिलक धमला, उम्र-22 वर्ष तथा एन. एम. सी. नर्सिंग होम नेपालगंज के पास , जिला- बांके, नेपाल राष्ट्र का निवासी है | गहनता से पूछ-ताछ करने पर उसने बताया कि मेरे पास हेरोइन है जिसको मैं भारत से नेपाल को ले जा रहा हूँ | जाँच करने पर उस व्यक्ति के पास से प्राप्त मादक पदार्थ के रूप में 118 ग्राम हेरोइन प्राप्त हुई | तत्पश्चात सभी औपचारिकता पूर्ण करने के उपरांत पकडे गए व्यक्ति तथा जब्त की हुई हेरोइन को पुलिस स्टेशन रुपैडिहा, जनपद-बहराइच को सुपुर्द कर दिया गया | गठित टीम में एसएसबी 42वी वहिनी के नि. रमेश कुमार ग्वाला, मुख्य आरक्षी- पवन कुमार सिंह, आरक्षी- अमरजीत कुमार व पवन कुमार यादव तथा स्थानीय पुलिस के उ.नि. हरीश सिंह, आरक्षी- बिरेन्द्र गुप्ता, रवि प्रकाश शर्मा व प्रमोद कुमार वर्मा शामिल थे |

रिपोर्ट रईस

Also Read मध्य प्रदेश :: गुलाबी ठंड में प्रदेश की सियासत गर्म

Recent News

Follow Us