असदुद्दीन ओवैसी व शिवपाल यादव ने शादी के बहाने नए राजनीतिक समीकरण को दी मजबूती

असदुद्दीन ओवैसी व शिवपाल यादव ने शादी के बहाने नए राजनीतिक समीकरण को दी मजबूती

आजमगढ़ जिले में ए आई एम आई एम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी अपने पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शौकत खान के आजमगढ़ के माहुल बाजार स्थित आवास पर उनकी बेटी की शादी के कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव भी मौजूद रहे। आजमगढ़ जनपद के छोर पर

आजमगढ़ जिले में ए आई एम आई एम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी अपने पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शौकत खान के आजमगढ़ के माहुल बाजार स्थित आवास पर उनकी बेटी की शादी के कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव भी मौजूद रहे। आजमगढ़ जनपद के छोर पर दो पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी एक अलग राजनीतिक समीकरण भी पेश कर रही थी।

खास बात है कि शादी समारोह में शामिल होने के बहाने आने वाले चुनावों में भाजपा सपा बसपा के अलावा एक और मजबूत विपक्ष की बयार भी बही। असदुद्दीन ओवैसी को देखने के लिए शादी समारोह में भारी भीड़ मौजूद रही। ओवैसी ने तो मीडिया से बात नहीं की लेकिन उन्होंने प्रदेश में मुस्लिम वोटों को लेकर नए राजनीतिक समीकरण का संदेश भी दिया। शिवपाल यादव ने कहा कि वह भाजपा को हराने के लिए पूरी ताकत लगा देंगे क्योंकि भाजपा से पूरा देश परेशान है।

Recent News

Follow Us