
प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़ चोरों ने किया समान पर हाथ साफ
रुपईडीहा बहराईच :- विकासखंड नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय परहमपुर न्याय पंचायत केवलपुर में शुक्रवार को प्रातः 8:30 बजे विद्यालय खुला तो कार्यालय का ताला टूटा पड़ा था और कार्यालय का पंखा गायब था वहीं अन्य सामान बिखरे पड़े थे समरसेबल का तार खींचकर चोरों द्वारा चोरी करने का प्रयास किया गया। पर इसमें चोर
रुपईडीहा बहराईच :- विकासखंड नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय परहमपुर न्याय पंचायत केवलपुर में शुक्रवार को प्रातः 8:30 बजे विद्यालय खुला तो कार्यालय का ताला टूटा पड़ा था और कार्यालय का पंखा गायब था वहीं अन्य सामान बिखरे पड़े थे समरसेबल का तार खींचकर चोरों द्वारा चोरी करने का प्रयास किया गया।
पर इसमें चोर बिफल रहे । रसोईया ने बताया कि 2 दिन पूर्व विद्यालय प्रांगण में अंडे के छिलके व कोरेक्स की नशीली सिरप की बोतलें पड़ी मिली थी जिससे यह भी आशंका जताई जा रही है कि नशेड़ी प्रवृत्ति के लोगों ने ही चोरी को अंजाम दिया है । चोरी के संबंध में प्राथमिक विद्यालय परमपुर के प्रधानाध्यापक दीपक कुमार ने थाने पर प्रार्थना पत्र के माध्यम से चोरी की घटना की जानकारी दी तथा थाने को संबोधित करते हुए कार्यवाही की मांग की है ।
रिपोर्ट रईस