शातिर वाहन चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

शातिर वाहन चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

आजमगढ़ जिले की पुलिस ने चोरी की तीन बाइक के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि यह लोग विभिन्न स्थानों से बाइक चुरा कर उसका नम्बर प्लेट बदलकर उसे बेच देते है। बता दें कि आजमगढ़ जिले

आजमगढ़ जिले की पुलिस ने चोरी की तीन बाइक के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि यह लोग विभिन्न स्थानों से बाइक चुरा कर उसका नम्बर प्लेट बदलकर उसे बेच देते है।

बता दें कि आजमगढ़ जिले के महाराजगंज कोतवाली की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति चोरी की बाइक लिए हुए हैं और किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं। इस सूचना पर महाराजगंज कोतवाली की पुलिस परशुरामपुर पुलिया पर पहुंची तभी बिलरियागंज की तरफ से दो बाइक व एक एक्टिवा पर तीन व्यक्ति अलग-अलग आते हुए दिखाई दिए।

पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया और घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी रणविजय महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर गांव का रहने वाला है जबकि गोपाल अतरौलिया थाना क्षेत्र के शेरवा गांव का निवासी है वहीं तीसरा आरोपी जितेंद्र कुमार कप्तानगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि यह लोग अलग-अलग स्थानों से मोटरसाइकिल चुरा कर इसका नंबर प्लेट बदलकर उसको बेचने का काम करते हैं।

रिपोर्ट : शैलेंद्र शर्मा

Recent News

Follow Us