
बड़े वाहनों के निकलने के बाद धूल भरी आंधी जैसी बन जाती है स्थिति
रूपईडीहा बहराइच :- भारत नेपाल सीमा अंतर्गत रूपईडीहा भले ही भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण बहराइच खंड नेशनल हाईवे 927 में हर माह लाखों रुपए का टोल वसूल रही हो लेकिन जिस तरीके से सफाई होनी चाहिए वह नहीं हो रही है। पेट्रोल पम्प से लगाकर कस्टम तक जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं और
रूपईडीहा बहराइच :- भारत नेपाल सीमा अंतर्गत रूपईडीहा भले ही भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण बहराइच खंड नेशनल हाईवे 927 में हर माह लाखों रुपए का टोल वसूल रही हो लेकिन जिस तरीके से सफाई होनी चाहिए वह नहीं हो रही है।
पेट्रोल पम्प से लगाकर कस्टम तक जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं और पिछले कई माह से झाड़ू नहीं लगी है। इससे नाराज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल रूपईडीहा इकाई के अध्यक्ष विजय कुमार मित्तल ने पूछा है कि आखिर हाईवे पर झाड़ू क्यों नहीं लग रही है साथ ही रोड के किनारे मिट्टी के ढेर क्यों लगे हैं।
हाईवे पर जिस तरीके से सफाई होनी चाहिए वह नहीं हो रही है।
हालात ये है कि सफाई केवल कागजों में हो रही है, जबकि नेशनल हाईवे 927 के रूपईडीहा में गंदगी और कूड़े के अंबार लगे हैं।
इसके चलते पूरा कस्बा गंदगी की चपेट में है। जगह- जगह कूड़े का अंबार पटा पड़ा है जो स्वच्छता अभियान की हकीकत को बयां कर रहा है।
रोजमर्रा की होने वाली सफाई को धता बताकर नेशनल हाईवे 927 के कर्मचारी प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के सपने पर पलीता लगा रहे है।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल रुपईडीहा इकाई के अध्यक्ष विजय मित्तल, स्वच्छता एवं विकास समिति के अध्यक्ष रमेश कुमार अम्लानी, भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष रतन अग्रवाल ने मांग की है कि जल्द से जल्द रोड की सफाई करवाई जाए ।
रिपोर्ट रईस