ससुराली जनों ने विषैला पदार्थ खिलाकर महिला को मारने की कोशिश

ससुराली जनों ने विषैला पदार्थ खिलाकर महिला को मारने की कोशिश

फिरोजाबाद :- कोटला रोड थाना उत्तर क्षेत्र गल्ला मंडी के समीप मोहल्ला काशीराम विहार कॉलोनी में एक विवाहिता को ससुराली जनों ने पानी में कीटनाशक दवा पिला दी जिससे विवाहिता बेहोश हो गई आपको बता दें कि करिश्मा पति शिव शंकर उम्र 22 वर्ष की शादी 2 वर्ष पूर्व हुई थी 2 वर्ष से पति

फिरोजाबाद :- कोटला रोड थाना उत्तर क्षेत्र गल्ला मंडी के समीप मोहल्ला काशीराम विहार कॉलोनी में एक विवाहिता को ससुराली जनों ने पानी में कीटनाशक दवा पिला दी जिससे विवाहिता बेहोश हो गई आपको बता दें कि करिश्मा पति शिव शंकर उम्र 22 वर्ष की शादी 2 वर्ष पूर्व हुई थी 2 वर्ष से पति पत्नी में विवाद होता चला रहा था।

एक दो बार रिश्तेदारों को बिठाकर फैसला भी करा दिया। मगर ससुराल पक्ष नहीं माने वही करिश्मा के भाई ने मीडिया को जानकारी देते हुए। आरोप लगाया कि मेरी बहन करिश्मा को पति शिव शंकर जेठ अमित कुमार ने पानी में नशीला पदार्थ का सेवन करा दिया जिससे करिश्मा की तबीयत खराब हो गई। वही रिश्तेदार पप्पू ने जानकारी फोन द्वारा करिश्मा के भाई को दी तो तत्काल भाई अपनी बहन के यहां पहुंचा जब शिव शंकर एवं उसका भाई अमित कुमार ने विवाहिता करिश्मा के भाई के साथ झगड़ा करने की कोशिश की तो भाई ने थाना उत्तर पुलिस को अवगत कराया गया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विवाहिता करिश्मा को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर भिजवाया जहां उसका उपचार चल रहा है।


रिपोर्ट-सिद्धार्थ तिवारी

Recent News

Follow Us