आखिर कब तक दोनों देश के नागरिक दिक्कत झेलते रहेंगे

आखिर कब तक दोनों देश के नागरिक दिक्कत झेलते रहेंगे

रुपईडीहा बहराइच :- भारत नेपाल दोनों देश में कोरोना का कहर लगभग खत्म हो चुका है वही दोनों देशों में कोरोना टीकाकरण भी निरंतर चल रहा है Iनेपाल के अंदर बड़े-बड़े आम सभा,शादी समारोह हो रहे हैं वही भारत देश में भी कोरोना अब ना के बराबर है दोनों देशों में लगभग सभी सरकारी व

रुपईडीहा बहराइच :- भारत नेपाल दोनों देश में कोरोना का कहर लगभग खत्म हो चुका है वही दोनों देशों में कोरोना टीकाकरण भी निरंतर चल रहा है I
नेपाल के अंदर बड़े-बड़े आम सभा,शादी समारोह हो रहे हैं वही भारत देश में भी कोरोना अब ना के बराबर है दोनों देशों में लगभग सभी सरकारी व गैर सरकारी क्रियाकलाप नियमित रूप से पहले की भांति सुचारू भी हो रहे हैं परंतु भारत नेपाल का यह बॉर्डर अभी भी पूर्ण रूप से सामान्य नहीं हो पाया है ।


जनमत पार्टी के केंद्रीय सदस्य इरफान शेख ने कहा कि बॉर्डर पर तमाम संकट दीवार बने खड़े हैं सीमा पर नेपालगंज के जमुनहा सीमा चौकी पर सीमा पर आवागमन के व्यवस्थापन के लिए बांके पुलिस प्रशासन समेत उप महानगर पालिका की दिलचस्पी नहीं है ।


सीमा पर पुलिस प्रशासन सहित जनप्रतिनिधियों की गाड़ियां बेरोकटोक नेपाली क्षेत्र से भारतीय कस्बा रुपईडीहा पहुंच जाते हैं वहीं सर्वसाधारण व प्रशासन में पहुंच न होने वाले नागरिकों की गाड़ियां नेपाली सीमा चौकियों में ही रोक दी जाती हैं  ।

Also Read मध्य प्रदेश :: गुलाबी ठंड में प्रदेश की सियासत गर्म


उन्होंने आगे बताया कि यह सब देख कर उनका मन बहुत दुखी है दोनों देशों के संबंध रोटी बेटी के है अब दोनों देशों के पहुंच बिहीन व गरीब नागरिकों को दुख न देते हुए यह सीमा पहले की भांति पूर्ण रूप से खोल देनी चाहिए।


जमुनहा सीमा चौकी इंचार्ज विष्णु गिरी ने ऊपरी आदेश का हवाला देते हुए बताया कि धीरे धीरे यह स्थितियां और सामान्य बनाई जा रही है ।


रिपोर्ट रईस

Recent News

Follow Us