
पलिया विधायक ने अग्निपीड़ितों को रुपए देकर उनके आँसू पोछे
लखीमपुर-खीरी। बांकेगंज ब्लाक के ग्रामो में लगी भीषण आग से तबाह परिवारों को पलिया विधायक रोमी साहनी आर्थिक मदद की । अग्निपीड़ितों के ग्रामों में पहुंचे विधायक ने गांव मोहलिया के अमित पुत्र बाबूराम, रामचंद्र पुत्र नेता,राजीव पुत्र रामचंद्र, अरविन्द कुमार पुत्र बाँके, बांके लाल ,प्रकाश पुत्र श्रीकेशन, रनवीर पुत्र शोभा, रामवरण पुत्र बांके लाल,
लखीमपुर-खीरी। बांकेगंज ब्लाक के ग्रामो में लगी भीषण आग से तबाह परिवारों को पलिया विधायक रोमी साहनी आर्थिक मदद की । अग्निपीड़ितों के ग्रामों में पहुंचे विधायक ने गांव मोहलिया के अमित पुत्र बाबूराम, रामचंद्र पुत्र नेता,राजीव पुत्र रामचंद्र, अरविन्द कुमार पुत्र बाँके, बांके लाल ,प्रकाश पुत्र श्रीकेशन, रनवीर पुत्र शोभा, रामवरण पुत्र बांके लाल, सुभाष पुत्र बांके, पलवी पत्नी रमेश, अग्निपीड़ितों को विधायक ने 5000-5000 पांच -पांच हजार रुपये की दी आर्थिक सहायता, इसके बाद ग्राम ढकैया रामपुर ग्रामसभा खंजनपुर में अग्निपीड़ितों महावीर पुत्र माखन लाल, हरवंश लाल पुत्र रामकृष्ण, मनोहर लाल पुत्र बल्ला, राकेश पुत्र हरवंश लाल, संगीता पत्नी गुड्डू सहित को दी 5000-5000 पांच-पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद व रामकुमारी पत्नी राकेश कुमार को दी 10000 दस हजार रुपये आर्थिक सहायता, और ग्राम कुकरा के नियमततुल्ला पुत्र सामीर के घर लगी आग जिसमे सारा सामान जल राख हो गया विधायक ने 5000पांच हजार रुपए की आर्थिक मदद की, अग्निपीड़ितों को एक- एक आवास दिलाने का दिया आश्वासन अग्निपीड़ितों ने विधायक का धन्यवाद किया ।विधायक साहनी लगातार जनता के बीच जाकर उनकी मदद कर रहे हैं। लखीमपुर खीरी में सात विधानसभा हैं परन्तु इकलौता रोमी पलिया विधायक हैं जो जनता के बीच पहुँच रहे हैं।
रिपोर्ट-गोविन्द कुमार