सदर विधायक व ब्लाक प्रमुख में हुई झड़प लहराए गए असलहे

सदर विधायक व ब्लाक प्रमुख में हुई झड़प लहराए गए असलहे

लखीमपुर खीरी : उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर खांसी सदगर्मी देखने को मिल रही है। सियासी गलियारों में हलचल से माहौल गर्म है। लेकिन यही सियासी हलचल कभी-कभी बहुत तेज बढ़ जाती है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जनपद का है जहां अपना बाहुबल प्रदर्शन के लिए नकहा ब्लाक पर सदर विधायक

लखीमपुर खीरी : उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर खांसी सदगर्मी देखने को मिल रही है। सियासी गलियारों में हलचल से माहौल गर्म है। लेकिन यही सियासी हलचल कभी-कभी बहुत तेज बढ़ जाती है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जनपद का है जहां अपना बाहुबल प्रदर्शन के लिए नकहा ब्लाक पर सदर विधायक और ब्लाक प्रमुख में मारपीट हो गई।

साथ ही साथ दोनों के समर्थक भी आपस में लड़ गए। देखते ही देखते लड़ाई बड़ी और सरेआम बंदूकों की ठोस दिखाई जाने लगी। एक ने तो लड़ाई के दौरान अपना रिवाल्वर निकाल कर गुंडई का प्रदर्शन भी इस लड़ाई में हुआ। फिलहाल जैसी ही जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस ने मौके पर जाकर मामले को शांत करवाया और मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया। लेकिन अब देखना यह होगा कि इन दोनों राजनीति के रसूखदारों पर कोई प्रशासन की कार्रवाई होती है या नहीं।

रिपोर्ट-गोविन्द कुमार

Recent News

Follow Us