
अज्ञात कारणों से लगी आग , नगदी सहित लाखों की गृहस्थी का सामान जलकर खाक
लखीमपुर-खीरी। सम्पूर्णानगर थाना क्षेत्र के एक गाँव के दो घरों में अचानक आग लगने से काफी नुकसान हुआ है ,आग लगने के समय घर पर कोई नहीं था पड़ोसी ने बमुश्किल घर में बंधे जानवरों को बचाया। शनिवार की शाम को थाना क्षेत्र सम्पूर्णानगर की ग्राम सभा बसही निवासी प्रेमनाथ पासवान एवं उसके भाई अमरजीत
लखीमपुर-खीरी। सम्पूर्णानगर थाना क्षेत्र के एक गाँव के दो घरों में अचानक आग लगने से काफी नुकसान हुआ है ,आग लगने के समय घर पर कोई नहीं था पड़ोसी ने बमुश्किल घर में बंधे जानवरों को बचाया।
शनिवार की शाम को थाना क्षेत्र सम्पूर्णानगर की ग्राम सभा बसही निवासी प्रेमनाथ पासवान एवं उसके भाई अमरजीत के घरों में शाम तीन बजे के लगभग में अज्ञात कारणों के चलते अचानक आग लग गई आग लगने के समय घर पर कोई नहीं था सभी लोग मजदूरी करने गए हुए थे।घर में आग लगता देख पड़ोसियों ने बमुश्किल घर में बंधे जानवरों बकरियों, भैसों को रस्सी काट कर बचाया हालांकि इस बीच एक भैंस आंशिक रूप से झुलस गई वहीं घर में रखी नगदी ,तीन साइकिले ,तखत,खोखे की दुकान, कपडे,सीमेंटेड चादर एवं घास फूस से बने घर पूरी तरह जल गए। गृहस्वामियों के अनुसार घर बनाने के लिए उनकी माँ ने बक्से में 49 हजार रुपये रखे हए थे जो कि बक्सा सहित जल गया। प्रेमनाथ एवं अमरजीत दोनों अलग-अलग घर बनाकर रह रहे थे,
अग्निकांड में नगद राशि,दो साइकिलें,दो चारपाईयां ,एक लकड़ी से बने खोखे की दुकान एवं हजारों रुपये के गृहस्थी के सामान जले वहीं प्रेमनाथ के घर में रखा लकड़ी का एक तखत,एक साइकिल एवं हजारों रुपए के घरेलू सामान जलकर खाक हो गए।अग्निकांड की जानकारी होने पर क्षेत्रीय लेखपाल ने अपने मुंसी को भेजकर घटना की जानकारी जुटाई गई एवं सरकारी मदद का भरोशा दिया गया,इसी दौरान सम्पूर्णानगर वन रेंज के वन दरोगा किशनलाल भी सूचना पाकर मौके पर पहुँचे और यथासंभव मदद करने की बात कही।इस अग्निकांड में लगभग सवा लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
रिपोर्ट-गोविन्द कुमार