
शुक्रवार को हुए कोरोना जाँच में तीन लोग पॉजिटिव
रूपईडीहा बहराइच :- विकासखंड नवाबगंज क्षेत्र में कोरोना वैश्विक महामारी का प्रकोप तेजी से फैल रहा है जिसकी चपेट में शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर अर्चित श्रीवास्तव के माता-पिता भी हो गए । आपको बताते चलें कि डॉक्टर अर्चित श्रीवास्तव के माता पिता चिकित्सक अर्चित श्रीवास्तव के साथ में रहते हैं । डॉ
रूपईडीहा बहराइच :- विकासखंड नवाबगंज क्षेत्र में कोरोना वैश्विक महामारी का प्रकोप तेजी से फैल रहा है जिसकी चपेट में शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर अर्चित श्रीवास्तव के माता-पिता भी हो गए ।
आपको बताते चलें कि डॉक्टर अर्चित श्रीवास्तव के माता पिता चिकित्सक अर्चित श्रीवास्तव के साथ में रहते हैं ।
डॉ अर्चित श्रीवास्तव ने बताया कि माता पिता के असहज महसूस होने पर उनका एंटीजन टेस्ट किया गया था जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए । साथ ही बाबागंज पशु चिकित्सा अधिकारी एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं व एक अन्य फार्मासिस्ट भी कोरोना पॉजिटिव हो गया है ।
सभी पॉजिटिव हुए लोगों को होम आइसोलेट कर दिया गया है ।
कोरोना की दूसरी लहर को फैलने से रोकने के लिए बहुत ही सचेत रहने की जरूरत है प्रतिदिन साफ सफाई,सेनीटाइजर,मास्क का इस्तेमाल करें । भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाएं तो सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें ।
रिपोर्ट रईस