
मुस्कुराए बाद में पहले “मास्क” लगाएं कोरोना संकट अभी टला नहीं
उत्तर प्रदेश : होली के त्यौहार के बाद जैसे पिछली बार कोरोना संक्रमण में रफ्तार पकड़ी थी हुवा हूं उसी तरह एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी दिखा रहा है। प्रदेश में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। आपको बता दें कि प्रदेश में सर्वाधिक मामले उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सामने
उत्तर प्रदेश : होली के त्यौहार के बाद जैसे पिछली बार कोरोना संक्रमण में रफ्तार पकड़ी थी हुवा हूं उसी तरह एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी दिखा रहा है। प्रदेश में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। आपको बता दें कि प्रदेश में सर्वाधिक मामले उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सामने आ रहे हैं। अगर आपने लखनऊ की सैर की होगी तो आपने एक कहावत जरूर सुनी होगी कि “मुस्कुराइए आप लखनऊ में है” लेकिन कोरोनावायरस लखनऊ में ही पांव पसार रहा है। तो यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि मुस्कुराए बाद में पहले मास्क लगाएं क्योंकि आप लखनऊ में हैं।फिलहाल संक्रमण के मामलों में रफ्तार देखते हुए प्रदेश सरकार ने पहले तो प्रदेश के कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लागू किया और अब एक और नया आदेश आ गया है।
50 फ़ीसदी कर्मचारियों के साथ ही खोलें दफ्तर
उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए यह फैसला लिया है कि लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर नगर में सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में 50 फीसदी मानव संसाधन की क्षमता के साथ ही काम करे। मुख्यमंत्री ने आला अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि कार्यालयों में सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाए।