विद्युत मेगा कैंप का हुआ आयोजन

विद्युत मेगा कैंप का हुआ आयोजन

रूपईडीहा(बहराइच)। सरहदी क्षेत्र रुपईडीहा में बिजली बिल अदा करने के लिए चल रही सरचार्ज माफी की एकमुश्त समाधान योजना ओटीएस का लाभ लेने के लिए बुधवार को पंचायत भवन रूपईडीहा में उपभोक्ताओं की भीड़ उमड़ी है । रूपईडीहा में 60 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया जबकि 3 लाख रुपये राजस्व जमा किया गया है ।शासन से

रूपईडीहा(बहराइच)। सरहदी क्षेत्र रुपईडीहा में बिजली बिल अदा करने के लिए चल रही सरचार्ज माफी की एकमुश्त समाधान योजना ओटीएस का लाभ लेने के लिए बुधवार को पंचायत भवन रूपईडीहा में उपभोक्ताओं की भीड़ उमड़ी है । रूपईडीहा में 60 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया जबकि 3 लाख रुपये राजस्व जमा किया गया है ।
शासन से बिल बकाएदारों के लिए सरचार्ज माफी की एकमुश्त समाधान योजना ओटीएस चल रही है इसमें 15 अप्रैल तक पंजीकरण और पंजीकृत उपभोक्ताओं को ब्याज मुक्त भुगतान जमा करने की छूट दी गई है।

अवर अभियंता सी डी गुप्ता ने बताया कि उपभोक्ताओं को योजना का लाभ देने के लिए रुपईडीहा के पंचायत भवन में कैंप लगाया गया है। बिजली बिल जमा होने के साथ उनके पंजीकरण भी किए जा रहे हैं । 24 लाख रुपए के बकायेदार 200 उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है । कैंप में उपखंड अधिकारी नानपारा शिवम नायक, अधिशासी अभियंता कृष्ण कुमार नानपारा ऑपरेटर रमाकांत भगत के साथ संविदा कर्मी भी मौजूद रहे ।

रिपोर्ट : रईस

Also Read संगम नगरी में विश्वस्तरीय नेत्र जांच उपलब्ध कराने के लिए खुला ASG EYE HOSPITAL

Recent News

Follow Us