
रस्सी को साँप बनाने वाली रूपईडीहा पुलिस के खिलाफ पत्रकारों में दिखा रोष
रूपईडीहा(बहराइच) :- स्थानीय पुलिस रुपईडीहा द्वारा फर्जी तरीके से पत्रकार पर मुकदमा लिखने पर सीमांचल पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उप जिलाधिकारी नानपारा राम आसरे वर्मा को ज्ञापन सौंपा । आपको बताते चलें कि ग्राम सुजौली थाना रुपईडीहा निवासी मंदबुद्धि युवक राजेश कुमार तिवारी पुत्र राम सागर तिवारी को कुछ दबंगों द्वारा लाठी-डंडों से पिटाई
रूपईडीहा(बहराइच) :- स्थानीय पुलिस रुपईडीहा द्वारा फर्जी तरीके से पत्रकार पर मुकदमा लिखने पर सीमांचल पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उप जिलाधिकारी नानपारा राम आसरे वर्मा को ज्ञापन सौंपा । आपको बताते चलें कि ग्राम सुजौली थाना रुपईडीहा निवासी मंदबुद्धि युवक राजेश कुमार तिवारी पुत्र राम सागर तिवारी को कुछ दबंगों द्वारा लाठी-डंडों से पिटाई करके घसीटते हुए उठा ले जाने की घटना संवाददाता के प्रतिष्ठान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पीड़ित राजेश ने एक लिखित सूचना स्थानीय थाना को दी व आई जी आर एस पोर्टल पर रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी ।
घटनाक्रम की फुटेज संवाददाता ने साथी पत्रकारों को साझा किया था कि पीड़ित को न्याय मिल सके। घटना का प्रकाशन समाचार पत्रों में छपने के बाद स्थानीय पुलिस ने आनन फानन में अपनी लापरवाही को छिपाने के लिए बिना विवेचना किये राजनीतिक दबाव में आकर दबंगों को बचाने के प्रयास में एक मध्य का रास्ता निकाला तथा मामले को दूसरा रूप देकर जमीनी विवाद का रंजिश दिखा पत्रकार मोहम्मद असरार व उनके दो भाइयों को फर्जी तरीके से सीआरपीसी की धारा में चालानी रिपोर्ट दर्ज कर दिया । जिसको लेकर पत्रकारों में काफी रोष है। जिसके संबंध में सीमाँचल पत्रकार एशोसिएशन उत्तर प्रदेश के पदाधिकारी व क्षेत्र के गणमान्य पत्रकारगण पत्रकार भुवन भास्कर वर्मा के नेतृत्व में एसोसिएशन के पदाधकारी श्याम कुमार मिश्रा, विवेक श्रीवास्तव, भूपेंद्र सिंह,राजकुमार शर्मा, अशोक कुमार पाठक, राघवेंद्र शर्मा ,राम फेरन विश्वकर्मा, अकील अहमद, नईम खां आदि दर्जनों पत्रकारों ने उप जिलाधिकारी नानपारा को लिखित ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि निष्पक्ष जांच करवाकर निर्दोष पत्रकार मोहम्मद असरार व उनके भाइयों पर रुपैडिहा पुलिस द्वारा भेजी गई कूटरचित चालानी रिपोर्ट मुकदमा को निरस्त कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की। उक्त सम्बंध में उपजिलाधिकारी नानपारा राम आसरे वर्मा ने पत्रकारों को आश्वासन दिया कि अकारण किसी पत्रकार का उत्पीड़न नही होने दिया जायेगा।
रिपोर्ट :- रईस