
अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन घायल, एक गंभीर
लखीमपुर-खीरी। पलिया कलां, पलिया- संपूर्णानगर के मध्य एक बाइक सवार को किसी अज्ञात कार चालक ने जहां टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया, वहीं मझगई व भीरा रोड पर भी अज्ञात वाहनों की टक्कर से दो लोग घायल हो गए। पता चला है कि ग्राम बम नगर निवासी सुखविंदर सिंह 39 वर्ष अपनी
लखीमपुर-खीरी। पलिया कलां, पलिया- संपूर्णानगर के मध्य एक बाइक सवार को किसी अज्ञात कार चालक ने जहां टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया, वहीं मझगई व भीरा रोड पर भी अज्ञात वाहनों की टक्कर से दो लोग घायल हो गए। पता चला है कि ग्राम बम नगर निवासी सुखविंदर सिंह 39 वर्ष अपनी बाइक से घर जा रहा था ।रास्ते में किसी अज्ञात कार की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गया । उसे लादकर लोग सीएचसी पलिया लाए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उधर कस्बा मोहम्मदी से रिश्तेदारी में यहां आया इकबाल 27 वर्ष की बाइक भी एक वाहन से टकरा गई और वह घायल हो गया।
उसका सीएससी में इलाज कर उसे घर भेज दिया गया। उधर एक स्थानीय नागरिक राजू पुत्र दीनबंधु के किसी ने बाइक से टक्कर मार दी, जिससे वह गिर कर घायल हो गया। सीएचसी पलिया में प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया।
रिपोर्ट-गोविन्द कुमार