
कमिश्नर ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
आजमगढ़ जिला अस्पताल में बार बार मिल रही शिकायतों के बाद आज अचानक मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने आज जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों से उनकी समस्या सुनी और उनके निराकरण हेतु सीएमसी और सीएमओ को निर्देशित किया। इस दौरान अस्पताल परिसर में हड़कंप मचा रहा। आजमगढ़ कमिश्नर विजय विश्वास
आजमगढ़ जिला अस्पताल में बार बार मिल रही शिकायतों के बाद आज अचानक मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने आज जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों से उनकी समस्या सुनी और उनके निराकरण हेतु सीएमसी और सीएमओ को निर्देशित किया। इस दौरान अस्पताल परिसर में हड़कंप मचा रहा।
आजमगढ़ कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने आज अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया ,बार-बार जिला अस्पताल में खामियों की शिकायत आ रही थी इस बात पर कमिश्नर जिला अस्पताल पहुंचे वहां पर लोगों से बात की मरीजों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण हेतु सीएमएस व सीएमओ आजमगढ़ ए.के. मिश्रा को निर्देशित किया और पूरे मामले पर स्टेटस रिपोर्ट तलब की इसके उपरांत उन्होंने अधिकारी कर्मचारियों के साथ बैठक की जिला अस्पताल में होने वाली समस्याओं को भी सुना जिला अस्पताल में पानी की निकासी की समस्या सबसे बड़ी समस्या है जिसको लेकर उन्होंने नगरपालिका परिषद आजमगढ़ और जल निगम समाधान हेतु निर्देशित किया अस्पताल परिसर में काफी संख्या में निजी एंबुलेंस के खड़ी होने पर भी उन्होंने आपत्ति जताई इस मामले में पुलिस अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा की जिला अस्पताल के परिसर में खड़ी इन नियमों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए77 जिला अस्पताल के कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वह समय से अस्पताल पहुंचे।
रिपोर्ट : शैलेंद्र शर्मा