होली का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

होली का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

रूपईडीहा बहराइच :- आपसीप्रेम और भाईचारे का प्रतीक रंगों का त्योहार रूपईडीहा में रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। होली के अवसर पर भारत नेपाल की सरहद से जुड़ा कस्बा रुपईडीहा में लम्बे अर्से से जामा मस्जिद के सामने होलिकादहन की परम्परा है । जिसमें दोनों समुदायों के लोग सहयोग करते हैं। आपसी भाईचारे

रूपईडीहा बहराइच :- आपसीप्रेम और भाईचारे का प्रतीक रंगों का त्योहार रूपईडीहा में रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। होली के अवसर पर भारत नेपाल की सरहद से जुड़ा कस्बा रुपईडीहा में लम्बे अर्से से जामा मस्जिद के सामने होलिकादहन की परम्परा है । जिसमें दोनों समुदायों के लोग सहयोग करते हैं।

आपसी भाईचारे की यह अद्भुत मिसाल पिछले लगभग कई दशकों से कायम है,जो आने वाली पीढ़ियों को एकता का संदेश देने के लिए काफी है। जामा मस्जिद के पेश इमाम हाफिज कशीद के साथ कस्बे सहित दर्जनों स्थान मोहल्लों के लोग सुबह से ही होलिका दहन करने की तैयारियों में जुट गए और देर शाम लगभग 7 बजे से जामा मस्जिद प्रांगण पर होलिका दहन का कार्यक्रम शुरू हो गया।

होलिका दहन से पूर्व महिलाओं ने परंपरा के अनुसार होली उसमें लगने वाले डांडे की विधिवत पूजा अर्चना कर होली को गोबर से बने बिलुड़ियां अर्पित की। होलिका दहन से पूर्व कस्बे के बुजुर्ग एवं युवा लोगों ने विधि विधान से पूजा कर होली जलाई। इस अवसर पर लोगों ने खेतों से नई फसल की बालियों को होली में सेक कर खाने की परंपरा को भी निभाया।

Also Read मध्य प्रदेश :: गुलाबी ठंड में प्रदेश की सियासत गर्म

अगले दिन रविवार को होली का त्योहार बड़े हर्षोल्लास शांति पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस द्वारा भी अच्छी सुरक्षा व्यवस्था की गई। होली के दिन सुबह से ही हर आयु वर्ग के लोग हाथों में गुलाल, अबीर रंग लिए घरों से निकल पड़े।

साम्प्रदायिक सद‌्भाव की मिसाल कायम करने वाले इस कस्बे में अनेक स्थानों पर भाईचारे के साथ एक दूसरे पर गुलाल लगाकर होली का पर्व मनाया गया । दोपहर तक चलने वाले इस त्योहार के बाद शाम को नए कपड़े पहन कर कस्बे में होली खेलने वाले बुजुर्ग,युवाओं का जमावड़ा उन दोस्तों,रिश्तेदारों से होली मिलने निकल पड़ा जो रंग नहीं खेलते हैं। इस अवसर पर श्री राम जानकी मंदिर, हनुमान गढ़ी मंदिर के दर्शन के लिए कस्बे के लोगों का तांता लगा रहा।


रिपोर्ट रईस

Recent News

Follow Us